खाटूश्यामजी लख्खी मेले में भक्तों की सुरक्षा और सुविधा के लिए प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं। इस बार मेले की अवधि 10 से बढ़ाकर 12 दिन कर दी गई है, और 9 से 11 मार्च के बीच मुख्य दिनों में श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ रहने की संभावना है।
बाइक एंबुलेंस और त्वरित मेडिकल सुविधा
मेले में किसी की तबीयत बिगड़ने पर बाइक एंबुलेंस से 5 मिनट में मदद पहुंचाई जाएगी।10 बेड का अस्थायी हॉस्पिटल और 13 सरकारी मेडिकल कैंप स्थापित किए गए हैं। 525 मेडिकल स्टाफ, 24 एम्बुलेंस, 10 बाइक एम्बुलेंस और 150 स्ट्रेचर की व्यवस्था की गई है।
400 CCTV कैमरों और 6 ड्रोन कैमरों से पूरे क्षेत्र की निगरानी की जा रही है। 6 कमांड सेंटर से रींगस से खाटू तक के 18 किमी क्षेत्र को स्कैन किया जा रहा है।
70 वॉकी-टॉकी से अधिकारियों और सुरक्षा बलों को त्वरित सूचना दी जा रही है। 8,000 पुलिसकर्मियों की तैनाती, संवेदनशील जगहों पर बैरिकेडिंग की गई है। को जिला प्रशासनने मेले में VIP पास सुविधा बंद कर दी गई है। इसके बावजूद भीमंदिर कमेटी के पदाधिकारी अपने मेहमानों को VIP दर्शन कराकर व्यवस्था बिगड़ने की कोशिश कर रहे हैं। इसे रोके जाने की जरूरत है।
एसडीएम मोनिका सामौर ने बताया कि इस बार सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़े सुधार किए गए हैं। 21 दर्शनार्थियों पर 1 पुलिसकर्मी तैनात किया गया है और प्रशासनिक रूप से 9 सेक्टर में मेले को बांटा गया है, वहीं पुलिस ने इसे 22 जोन में विभाजित कर हर सेक्टर की जिम्मेदारी अलग प्रभारी को दी है।
रींगस से खाटू तक 400 सीसीटीवी कैमरों से हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।संवेदनशील इलाकों में विशेष सुरक्षा दल तैनात किए गए हैं।भीड़ नियंत्रण के लिए 6 फायर बाइक और 10 एंबुलेंस तैनात हैं।
मेले में चल रहे भंडारों और मेडिकल कैंप के कचरे के तुरंत निस्तारण के लिए 25 ट्रैक्टर, 10 ऑटो टिपर, 3 जेसीबी और 3 सीवर जेटिंग मशीन लगाई गई हैं। दिन-रात सफाई शिफ्टों में काम हो रहा है ताकि भक्तों को स्वच्छ वातावरण मिले।