उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (73 वर्ष) को शनिवार देर रात दिल्ली AIIMS में भर्ती कराया गया। उन्होंने सीने में दर्द और बेचैनी की शिकायत की, जिसके बाद रात करीब 2 बजे उन्हें एम्स में एडमिट किया गया।
PTI की रिपोर्ट के अनुसार, उपराष्ट्रपति कार्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. राजीव नारंग की देखरेख में क्रिटिकल केयर यूनिट (CCU) में हैं। चिकित्सकों ने उनकी स्थिति स्थिर बताई है और उनकी गहन निगरानी की जा रही है।
रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी AIIMS पहुंचे और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा:"AIIMS गया और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जी के स्वास्थ्य के बारे में पूछा। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।"
इसके अलावा, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा भी सुबह AIIMS पहुंचे और डॉक्टरों से धनखड़ के स्वास्थ्य की विस्तृत जानकारी ली।
देशभर में जगदीप धनखड़ के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की जा रही है। विभिन्न राजनीतिक नेताओं और गणमान्य व्यक्तियों ने उनके अच्छे स्वास्थ्य की प्रार्थना की है। डॉक्टरों के मुताबिक, उनकी हालत फिलहाल स्थिर है, और वे जल्द स्वस्थ हो सकते हैं।