Sunday, 09 March 2025

आईफा 2025 जयपुर में हुआ भव्य आगाज, सितारों ने दी शानदार परफॉर्मेंस, 2000 से 12.50 लाख के टिकट, हम लोग कोसो दूर


आईफा 2025 जयपुर में हुआ भव्य आगाज, सितारों ने दी शानदार परफॉर्मेंस, 2000 से 12.50 लाख के टिकट, हम लोग कोसो दूर

जयपुर में शनिवार को आईफा अवॉर्ड्स 2025 का भव्य शुभारंभ हुआ। जेईसीसी (Jaipur Exhibition and Convention Centre) में आयोजित इस समारोह में बॉलीवुड के दिग्गज सितारों ने हिस्सा लिया। इस साल के आईफा की खास बात यह रही कि यह पहली बार भारत में आयोजित हुआ, जिससे राजस्थान की संस्कृति और पर्यटन को बढ़ावा मिला।

टिकट के दाम और लोगों का उत्साह

आईफा अवॉर्ड्स के टिकट 2,000 रुपये से लेकर 12.50 लाख रुपये तक बिके।फिल्मी सितारों से मिलने के शौकीनों ने 1.5 लाख रुपये तक के टिकट खरीदे।राजस्थान में पहली बार इतने बड़े स्तर पर बॉलीवुड का इवेंट आयोजित हुआ, जिससे दर्शकों में भारी उत्साह देखा गया।लेकिन आप लोग इस आयोजन से दूर रहे। आयोजकों ने जोड़ने के लिए कोई कार्यक्रम नहीं।पांच सितारा होटलों और जेईसीसी के बीच ही यह कार्यक्रम कैद होकर रहा।

 बॉलीवुड सितारों के खास बयान

बॉबी देओल: "जपनाम! मेरे पिता धर्मेंद्र ने राजस्थान के कई इलाकों में शूटिंग की है। मैं बचपन से यहां आ रहा हूं, और यह जगह मुझे हमेशा से अपनापन देती है।"

कृति सेनन: "आईफा हमेशा स्टार्स को विदेश ले जाता है, लेकिन इस बार स्टार्स भारत में परफॉर्म करने आ रहे हैं। ‘खम्मा घणी’ कहकर मैं राजस्थान को सलाम करती हूं।"

माधुरी दीक्षित: "यहां की विरासत, रंग और संस्कृति बेहद खूबसूरत हैं। राजस्थान के संगीत ने बॉलीवुड को बहुत प्रेरित किया है।"

करीना कपूर: "यह मेरा आईफा में सबसे खास परफॉर्मेंस होगा, क्योंकि मैं इसमें अपने दादा राज कपूर को श्रद्धांजलि दूंगी।"

शाहिद कपूर: "आईफा को लेकर बहुत उत्साहित हूं। राजस्थान में परफॉर्म करने का अनुभव अनोखा होगा।"

 श्रेया घोषाल: "मेरी परवरिश राजस्थान में हुई है, और यह राज्य मेरे दिल के बेहद करीब है। मैंने यहां के लोक कलाकारों के साथ परफॉर्म करके बहुत गर्व महसूस किया।"

जयदीप अहलावत (पाताल लोक फेम): "आईफा के तहत मैंने कोटा में रिवर फ्रंट समेत कई जगहों पर शूटिंग की। राजस्थान की लोकेशंस फिल्म इंडस्ट्री के लिए परफेक्ट हैं।"

परफॉर्मेंस और मुख्य आकर्षण

लोक कलाकारों के साथ श्रेया घोषाल का लाइव परफॉर्मेंस, जिसमें उन्होंने ‘मन ये साहिब जी’ और ‘धीमे-धीमे चले पुरवैया’ जैसे गाने गाए। राजस्थानी लोक नृत्य और संगीत को इस बार आईफा में प्रमुखता दी गई, जिससे प्रदेश की संस्कृति को वैश्विक स्तर पर पहचान मिली।करीना कपूर की विशेष परफॉर्मेंस, जो उनके दादा राज कपूर को समर्पित रही।बॉबी देओल, शाहिद कपूर, कृति सेनन और माधुरी दीक्षित ने अपने आइकॉनिक डांस परफॉर्मेंस से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

राजस्थान को मिलेगी नई पहचान

आईफा के जयपुर में आयोजन से राजस्थान को एक ग्लोबल फिल्म शूटिंग और इवेंट डेस्टिनेशन के रूप में पहचान मिलेगी।इससे न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि राजस्थान की संस्कृति, संगीत और कला को भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नया आयाम मिलेगा। जयपुर के अलावा जोधपुर, उदयपुर और जैसलमेर को भी फिल्मों और वेब सीरीज की शूटिंग के लिए प्रमोट किया जाएगा।

09 मार्च 2025 को आईफा अवॉर्ड्स की मुख्य रात होगी, जिसमें बॉलीवुड के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स दिए जाएंगे।
शाहरुख खान, अजय देवगन, रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण और सलमान खान जैसे सितारे ग्रैंड फिनाले में अपनी परफॉर्मेंस देंगे।करीना कपूर द्वारा राज कपूर को दी गई श्रद्धांजलि इस साल के आईफा का सबसे खास पल होगा।

Previous
Next

Related Posts