भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ रविवार को वरिष्ठ पत्रकार श्याम सुंदर शर्मा के आवास पहुंचे। उन्होंने उनके पुत्र तपिश और पुत्रवधू निधि को आशीर्वाद दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार श्याम सुंदर शर्मा ने प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ का गुलदस्ता और दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया। इस अवसर पर मधुबाला ओझा,सत्य प्रकाश ओझा,शालिनी,एकलव्य सारस्वतऔर मनस्वी ने भीप्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ का स्वागत किया।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने इस दौरान पारिवारिक और राजनीतिक चर्चाओं के साथ प्रदेश के सामाजिक विषयों पर भी विचार-विमर्श हुआ। मदन राठौड़ ने पत्रकारिता के क्षेत्र में श्याम सुंदर शर्मा के योगदान की सराहना की और उन्हें शुभकामनाएं दीं।
इस दौरान स्थानीय गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे और प्रदेश अध्यक्ष के साथ संवाद किया।