जयपुर राजस्थान सरकार ने अलवर जिले की कठूमर पंचायत समिति की प्रधान संगम चौधरी को निलंबित कर दिया है। उन पर सरपंच रहते हुए पद का दुरुपयोग कर नियमों के विरुद्ध पट्टे जारी करने का आरोप था। इस मामले में संभागीय आयुक्त की जांच रिपोर्ट आने के बाद सरकार ने कार्रवाई की।
संगम चौधरी वर्ष 2015 से 2020 तक अरूवा ग्राम पंचायत की सरपंच थीं। इस दौरान उन्होंने अनियमित ढंग से पट्टे जारी किए और अपने पद का दुरुपयोग किया। इस मामले में संभागीय आयुक्त ने जांच की और रिपोर्ट सरकार को सौंपी।
राजस्थान ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग ने संभागीय आयुक्त की रिपोर्ट मिलने के बाद कठूमर पंचायत समिति की प्रधान संगम चौधरी के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की।
शासन उप सचिव द्वितीय एवं अतिरिक्त आयुक्त इंद्रजीत सिंह द्वारा जारी आदेश में कहा गया कि संगम चौधरी का यह कृत्य राजस्थान पंचायत राज अधिनियम 1994 की धारा 38(4) के तहत कर्तव्य निर्वहन में अपाचार की श्रेणी में आता है।
इस निलंबन के बाद राज्य की अन्य पंचायत समितियों में भी पारदर्शिता और नियमों के पालन को लेकर सतर्कता बढ़ गई है। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग अब अन्य विवादित मामलों की भी जांच कर सकता है।
यह कदम राजस्थान सरकार द्वारा पंचायतों में भ्रष्टाचार और अनियमितता पर लगाम लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कार्रवाई मानी जा रही है।