राजस्थान विधानसभा में 3 मार्च सोमवार को प्रातः काल 11:00 बजे प्रश्न काल के साथ विधानसभा की कार्रवाई शुरू होगी।
शून्य काल में स्थगन प्रस्ताव,नियम 295 प्रस्ताव और पर्ची के माध्यम से विधायक अपने क्षेत्र की समस्याओं को सदन में प्रस्तुत करेंगे।
विधानसभा में सोमवार को शून्य काल के दौरानदो ध्यान आकर्षण प्रस्तावसदन मेंरखे जाएंगे। भाजपा के गुरवीर सिंह नसे के बढ़ते प्रभाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग का ध्यान आकर्षित करेंगे। दूसरा ध्यान आकर्षण प्रस्ताव निर्दलीय विधायक रविंद्र भाटी वे सरकारी विद्यालयों में काम करने वाले कुक कम हेल्पर मानदेय को लेकर शिक्षा विभाग का ध्यान आकर्षित करेंगे। विधानसभा में सोमवार को गृह विभागऔर कारागार विभागके अनुदान मांगों पर चर्चा होगी।इस दौरान प्रतिपक्ष फोन टैपिंग के मामला और कई समस्याओं को सदन में रखकर हंगामा करेंगे।