राजस्थान के बालोतरा जिले के पचपदरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने ऑपरेशन मदमस्त के तहत डोडा-पोस्त की तस्करी पर बड़ी कार्रवाई की। दूदवा चौकी पुलिस ने स्कार्पियो वाहन से 383 किलो डोडा-पोस्त जब्त किया, जो 19 प्लास्टिक कट्टों में भरा हुआ था। इसके अलावा, स्कार्पियो से एक अवैध पिस्तौल की मैगजीन और तीन जिंदा राउंड भी बरामद किए गए।
पुलिस ने स्कार्पियो को जब्त कर लिया है, लेकिन अज्ञात आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। उनकी तलाश के लिए अलग-अलग पुलिस टीमें जुटी हुई हैं।
दूदवा चौकी प्रभारी दुर्गाराम ने बताया कि रविवार रात पुलिस टीम दूदवा गांव के आगे वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बागुंडी की तरफ से आ रही स्कॉर्पियो को रुकने का इशारा किया गया। लेकिन ड्राइवर ने पुलिस नाकाबंदी देखकर वाहन घुमाकर भागने की कोशिश की।
पुलिस ने सरकारी वाहन से पीछा किया, जिसके बाद स्कार्पियो करीब 12-13 किलोमीटर तक भगाई गई। आखिरकार बागुंडी मेघवालों की ढाणी के पास वाहन पंचर हो गया और आगे के टायर व व्हील पूरी तरह नष्ट हो गए। इसके बाद अज्ञात आरोपी स्कॉर्पियो को सड़क किनारे छोड़कर फरार हो गए।
पुलिस ने पचपदरा थाने में NDPS और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए जांच जारी है।