मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को बांसवाड़ा जिले के तलवाड़ा स्थित प्रसिद्ध शक्ति पीठ त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना की। मुख्यमंत्री ने परिवार सहित विधि-विधान से पूजा की और प्रदेश की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।
त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में पूजा के दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य की जनता की भलाई, आर्थिक उन्नति और सामाजिक समृद्धि के लिए विशेष प्रार्थना की। इस दौरान मंदिर के पुजारियों और संतों ने उन्हें आशीर्वाद दिया और मंदिर की धार्मिक महत्ता से अवगत कराया।
मुख्यमंत्री शर्मा के मंदिर आगमन पर हेलीपैड पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में विधायक श्रीचंद कृपलानी, कैलाशचंद्र मीणा, बांसवाड़ा जिला प्रमुख श्रीमती रेशम मालवीया, जिला कलेक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव, पुलिस अधीक्षक श्री हर्षवर्धन अगरवाला सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि शामिल थे।