Monday, 03 March 2025

बीकानेर में दर्दनाक सड़क हादसा: बोलेरो ने दो बाइकों को मारी टक्कर, चार युवकों की मौत


बीकानेर में दर्दनाक सड़क हादसा: बोलेरो ने दो बाइकों को मारी टक्कर, चार युवकों की मौत

बीकानेर के नाल थाना क्षेत्र में रविवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें चार युवकों की मौत हो गई। शनिवार देर रात दो बाइकों पर सवार चार युवकों को एक तेज रफ्तार बोलेरो ने टक्कर मार दी। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चौथे युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

कैसे हुआ हादसा?

नाल थानाधिकारी विकास बिश्नोई के अनुसार, यह दर्दनाक दुर्घटना शनिवार रात करीब 2-3 बजे के बीच घटी। मृतकों में दो सगे भाई भी शामिल हैं। चारों युवक कैटरिंग का काम करते थे और शादी समारोह से लौटते समय यह हादसा हुआ। नाल के पास पुलिस फायरिंग रेंज के बाहर सामने से तेज गति से आ रही बोलेरो ने दोनों बाइकों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चौथे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

कार चालक फरार, पुलिस कर रही जांच

थानाधिकारी विकास बिश्नोई ने बताया कि हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह डैमेज हो गई और बाइकें चकनाचूर हो गईं। घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बोलेरो और दोनों बाइकों को जब्त कर लिया है।

मृतकों के शव मोर्चरी में, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को मोर्चरी में भिजवाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।

    Previous
    Next

    Related Posts