राजस्थान का आगामी बजट अंतिम चरण में पहुंच गया है। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने मंगलवार को अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त अखिल अरोड़ा, देबाशीष पृष्टी, नवीन जैन, कुमारपाल गौतम और बृजेश किशोर की उपस्थिति में राज्य बजट को अंतिम रूप दिया।
इस बैठक में राज्य की वित्तीय स्थिति, विकास योजनाओं और विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं पर गहन चर्चा की गई। सरकार का लक्ष्य "संतुलित बजट" प्रस्तुत करना है, जिसमें सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए आर्थिक प्रावधान किए जाएंगे।
बजट में किस क्षेत्रों को मिलेगी प्राथमिकता ?
बुनियादी ढांचा विकास और रोजगार सृजन
कृषि एवं ग्रामीण विकास योजनाएं
शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक सुरक्षा पर विशेष फोकस
पर्यटन और औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने के लिए नई नीतियां: सरकार की मंशा एक संतुलित और जनहितैषी बजट लाने की है, जिसमें राज्य की आर्थिक मजबूती के साथ जनता को राहत देने के प्रावधान किए जाएंगे।