बारां में भाजपा संगठन पर्व के तहत जिलाध्यक्ष पद के लिए चुनाव प्रक्रिया पूरी हो गई है और आज सुबह 9 बजे नए जिलाध्यक्ष की आधिकारिक घोषणा की जाएगी। अंता विधायक कंवरलाल मीणा के कार्यालय पर इस घोषणा का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति रहने की संभावना है।
सूत्रों के अनुसार, आदिवासी अंचल के नरेश सिकरवार को बारां का नया भाजपा जिलाध्यक्ष बनाया जाएगा। इससे पहले, रविवार को एनटीपीसी अंता गेस्ट हाउस में जिलाध्यक्ष पद के लिए आवेदन प्रक्रिया आयोजित की गई थी, जिसमें कुछ विवाद भी सामने आए थे। नामांकन प्रक्रिया के दौरान पूर्व सांसद रामचरण बोहरा, पर्यवेक्षक छगन माहुर, विधायक राधेश्याम बैरवा समेत कई वरिष्ठ भाजपा नेता मौजूद थे।
भाजपा जिलाध्यक्ष पद को लेकर एक दिन पहले ही प्रस्तावकों की सहमति नरेश सिकरवार के नाम पर बन चुकी थी। सोमवार सुबह 9 बजे होने वाली औपचारिक घोषणा में नवनियुक्त जिलाध्यक्ष को संगठन की ओर से विधिवत जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। भाजपा कार्यकर्ताओं में इस घोषणा को लेकर उत्साह है और आज के कार्यक्रम में भाजपा के कई प्रमुख नेता शामिल होंगे।