बालोतरा: गुरुवार दोपहर बालोतरा के चारलाई क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्रेलर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित होटल में जा घुसा। इस हादसे में ट्रेलर ड्राइवर घायल हो गया, जिसे कल्याणपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया।
घटना के समय होटल के बाहर और काउंटर पर ज्यादा लोग मौजूद नहीं थे, जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। ट्रेलर ड्राइवर को मामूली चोटें आईं, जिसे स्थानीय लोगों ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई।
सूचना मिलते ही कल्याणपुर पुलिस मौके पर पहुंची और हाईवे से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात बहाल कराया।
इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की कि इस क्षेत्र में स्पीड ब्रेकर लगाए जाएं और ट्रैफिक नियमों को सख्ती से लागू किया जाए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।