कांग्रेस प्रदेशअध्यक्ष अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि विधानसभा में बजट सत्र के दौरान कांग्रेस सरकार को हर मुद्दे पर घेरने वाली है और तब भाजपा की असली हालत सामने आएगी।
डोटासरा ने कहा कि हम डरने वाले नहीं हैं। सरकार को विधानसभा में फोन टैपिंग से लेकर हर मामले में घेरेंगे।
"हम निडरता के साथ काम करेंगे, मरना तो एक दिन है, जहर वही खाएगा जो बेईमानी करेगा।
उन्होंने कहा कि हमने बेईमानी की ही नहीं तो डरने की क्या जरूरत है? बजट आने दीजिए, सदन में इनकी हालत देखते हैं।"
डोटासरा ने कहा कि कृषि मंत्री डॉ.किरोड़ी लाल मीणा खुद सरकार पर आरोप लगा रहे हैं, फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही। "7 करोड़ की बजरी चोरी का आरोप किरोड़ी लगा रहे हैं। फोन टैपिंग का आरोप किरोड़ी लगा रहे हैं। एसआई भर्ती में फैसला नहीं लेने का आरोप किरोड़ी लगा रहे हैं।उन्होंने कहा कि जब खुद कैबिनेट मंत्री ही सरकार पर आरोप लगा रहा है, तो विपक्ष सवाल करेगा ही।"
डोटासरा ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार में विपक्ष के नेताओं को डराने के लिए ईडी, जीएसटी, इनकम टैक्स और एसीबी जैसी एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है। "सदन में कोई विपक्ष का विधायक आलोचना कर देता है, तो उसे एजेंसियों से धमकाया जाता है।उन्होंने कहा कि "यह सब अंग्रेजों के शासन में नहीं हुआ, लेकिन भाजपा सरकार कर रही है।
डोटासरा ने भाजपा पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा किविपक्ष जनता की आवाज उठाता है, लेकिन भाजपा सरकार उसे दबाने की कोशिश करती है।
उन्होंने कहा कि अगर विपक्ष ठीक से काम नहीं करेगा, तो यह सरकार हिटलरशाही लागू कर देगी।भाजपा राजस्थान में 'लूटो, खाओ और मौज उड़ाओ' की संस्कृति लेकर आई है, जो प्रदेश के लिए घातक है।