Thursday, 03 April 2025

बालोतरा: पोती को बचाने के लिए टांके में कूदे दादा, दोनों की डूबने से मौत


बालोतरा: पोती को बचाने के लिए टांके में कूदे दादा, दोनों की डूबने से मौत

बालोतरा, बाड़मेर: राजस्थान के मानपुरा खारड़ा गांव (गिड़ा थाना क्षेत्र) में एक दर्दनाक हादसे में दादा-पोती की टांके में डूबने से मौत हो गई। 5 वर्षीय पुष्पा खेलते-खेलते पानी के टांके में गिर गई, जिसे बचाने के लिए 68 वर्षीय दादा पूनाराम मेघवाल ने पानी में छलांग लगा दी। लेकिन दोनों ही पानी में डूब गए, जिससे उनकी मौत हो गई।

बकरियों को पानी पिलाने के दौरान हुआ हादसा

घटना के समय पूनाराम मेघवाल अपने घर के सामने बने टांके से बकरियों को पानी पिला रहे थे। इसी दौरान पास में खेल रही पुष्पा का अचानक पैर फिसल गया और वह पानी में गिर गई। पोती को डूबता देख दादा ने तुरंत उसे बचाने के लिए छलांग लगा दी, लेकिन दुर्भाग्यवश दोनों ही बाहर नहीं निकल सके

परिजनों ने शोर मचाया, ग्रामीणों ने निकाला बाहर

घटना के बाद परिवार के लोग चिल्लाने लगे और पड़ोस के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने दोनों को टांके से बाहर निकालकर बाड़मेर के गिड़ा अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया

पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे गए

घटना की सूचना मिलने पर गिड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए गिड़ा मोर्चरी में रखा गया, जिसके बाद कल परिजनों को शव सौंप दिए गए

गांव में शोक की लहर

इस हृदयविदारक घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। दादा-पोती की इस दुखद मृत्यु से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

    Previous
    Next

    Related Posts