Thursday, 03 April 2025

कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने अनुशासनहीनता नोटिस का दिया जवाब, कहा- ‘मैं पार्टी का अनुशासित सिपाही हूं’


कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने अनुशासनहीनता नोटिस का दिया जवाब, कहा- ‘मैं पार्टी का अनुशासित सिपाही हूं’

कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने फोन टैपिंग के बयान को लेकर पार्टी की ओर से मिले अनुशासनहीनता नोटिस का जवाब भेज दिया है। उन्होंने बुधवार 12 फरवरी को ई-मेल के जरिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ को अपना जवाब प्रेषित किया।

जेपी नड्डा और अमित शाह को भी भेजी कॉपी

कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने अपने जवाब की कॉपी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को भी भेजी है।

कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने अपने जवाब में कहा—"मुझे इनपुट मिला था कि मेरा फोन टैप हो रहा है, लेकिन मैंने यह बात मीडिया में नहीं कही।" "मैंने इसे केवल एक सामाजिक कार्यक्रम में साझा किया था, जिसे किसी ने वायरल कर दिया।"उन्होंने कहा कि "मैंने हमेशा पार्टी के लिए काम किया है और मैं भाजपा का अनुशासित सिपाही हूं।"

भाजपा नेतृत्व करेगा आगे की कार्रवाई पर निर्णय

अब भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को तय करना है कि किरोड़ी लाल मीणा के जवाब को स्वीकार किया जाए या इस मामले में आगे कोई कार्रवाई की जाए। यह मामला राजस्थान भाजपा में अंदरूनी खींचतान और अनुशासन को लेकर बढ़ती सख्ती का संकेत दे रहा है।

Previous
Next

Related Posts