Thursday, 03 April 2025

बारां जिले में नेशनल हाईवे 27 पर में भीषण सड़क हादसा: हाईवे पर पलटी स्लीपर बस, 20 घायल, 2 गंभीर


बारां जिले में नेशनल हाईवे 27 पर में भीषण सड़क हादसा: हाईवे पर पलटी स्लीपर बस, 20 घायल, 2 गंभीर

राजस्थान के बारां जिले में तलावड़ा के पास नेशनल हाईवे-27 पर मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ। उत्तर प्रदेश के कानपुर से गुजरात के सूरत जा रही एक स्लीपर बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए कोटा रेफर किया गया है।

कैसे हुआ हादसा?

जानकारी के मुताबिक, बस अहमदाबाद और सूरत के यात्रियों को लेकर जा रही थी। हादसे से पहले बस चालक और यात्री तलावड़ा के पास एक ढाबे पर रुके थे। ढाबे से निकलने के कुछ ही समय बाद बस हाईवे पर असंतुलित होकर लहराने लगी और फिर अनियंत्रित होकर पलट गई। प्रत्यक्षदर्शियों और बस में सवार यात्रियों ने आरोप लगाया कि ड्राइवर नशे में था, जिससे यह हादसा हुआ।

40-45 यात्री थे बस में सवार

बारां एसडीएम अभिमन्यु कुमार ने बताया कि बस में करीब 40-45 यात्री सवार थे। हादसे के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस प्रशासन ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। दुर्घटना के कारण हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई थी, जिसे अब नियंत्रित कर लिया गया है।

घटनास्थल पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी

घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।

  • बारां पुलिस अधीक्षक (SP) राजकुमार चौधरी,
  • उप अधीक्षक (DSP) ओमेंद्र सिंह,
  • कोतवाली थाना अधिकारी योगेश चौहान घटनास्थल पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य की निगरानी की
  • बारां-अटरू विधायक राधेश्याम बैरवा और अंता विधायक कंवरलाल मीणा ने भी मौके पर पहुंचकर घायलों का हाल जाना और पुलिस अधिकारियों से घटनाक्रम की जानकारी ली

पुलिस और प्रशासन ने शुरू किया राहत कार्य

पुलिस अधिकारियों ने बस में फंसे हुए यात्रियों को निकालकर अस्पताल भेजा। गंभीर रूप से घायल यात्रियों को दो एंबुलेंस के जरिए कोटा रेफर किया गयाकोतवाली थाना अधिकारी योगेश चौहान के अनुसार, हादसा सुबह करीब 11 बजे तलावड़ा मोड़ के पास हुआ

यातायात बहाल, हाईवे से हटाया गया बस का मलबा

हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया था, जिसे पुलिस और प्रशासन ने बस का मलबा हटाकर नियंत्रित कर लिया। बारां जिला पुलिस अधीक्षक (SP) राजकुमार चौधरी ने बताया कि बस का रूट कानपुर से अहमदाबाद और सूरत होते हुए नासिक तक था

ड्राइवर की लापरवाही बनी हादसे की वजह?

प्रारंभिक जांच में ड्राइवर की लापरवाही को हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है। यात्रियों के अनुसार, बस बहुत तेज गति में चल रही थी, जिससे यह अनियंत्रित होकर पलट गई। कई यात्रियों ने यह भी दावा किया कि ड्राइवर नशे की हालत में था। हालांकि, पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

अस्पताल में घायलों का इलाज जारी

बारां जिला अस्पताल में घायलों का इलाज जारी है। डॉक्टरों ने बताया कि कई यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं, जबकि दो की हालत गंभीर है

प्रशासन ने यात्रियों को दी सहायता

बारां जिला प्रशासन ने यात्रियों की सहायता के लिए अस्पताल में विशेष व्यवस्था की है। कुछ यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक परिवहन की व्यवस्था की जा रही है

जांच जारी, पुलिस कर सकती है कार्रवाई

पुलिस ने बताया कि ड्राइवर की मेडिकल जांच कराई जाएगी ताकि यह स्पष्ट हो सके कि वह नशे में था या नहीं। अगर चालक की लापरवाही साबित होती है, तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी

    Previous
    Next

    Related Posts