Thursday, 15 May 2025

जयपुर एयरपोर्ट पर बरामद हुए विदेशी सांप, मकड़ी और छिपकली; तस्करी में दो यात्री हिरासत में


जयपुर एयरपोर्ट पर बरामद हुए विदेशी सांप, मकड़ी और छिपकली; तस्करी में दो यात्री हिरासत में

राजस्थान के जयपुर एयरपोर्ट पर एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां कस्टम विभाग के अधिकारियों ने दो यात्रियों के पास से पारदर्शी प्लास्टिक डिब्बों में छिपाकर लाए गए सांप, छिपकलियां और मकड़ियों सहित 9 से ज्यादा विदेशी जीवों को जब्त किया। ये यात्री बैंगकॉक से फ्लाइट द्वारा जयपुर पहुंचे थे।

तस्करी के अनोखे तरीके का खुलासा

कस्टम अधिकारियों ने बताया कि उनके सामान से अवैध रूप से तस्करी करके लाए गए कॉर्न स्नेक, किंग स्नेक, अल्बिनो स्नेक, ग्रीन इगुआना लिजार्ड, टारेंटुला मकड़ी समेत अन्य जीवों को बरामद किया गया। यात्रियों ने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि उनके पैकेट में क्या रखा है।

जांच में सामने आया बड़ा उद्देश्य

बरामद किए गए जीवों का इस्तेमाल जहरीली नशीली दवाओं को बनाने और विदेशी पालतू जानवरों के व्यापार के लिए किया जाता था। वन विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी गई है, और मामले की जांच जारी है।

कस्टम विभाग का बयान

कस्टम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इन जीवों को प्लास्टिक के छोटे डिब्बों में छिपाकर लाया गया था। ये जीव तस्करी के जरिए भारत लाए गए और यहां उन्हें ऊंचे दामों पर बेचा जाने वाला था।

दोनों यात्री हिरासत में

दोनों यात्रियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। कस्टम आयुक्त सुग्रीव मीना ने बताया कि उनके पास से किंग स्नेक, अल्बिनो फिनालोन स्नेक, क्वीन मॉनिटर लिजार्ड, टारेंटुला स्पाइडर, ड्वाइट माइक, और रेड स्क्विरल जैसे विदेशी जीव बरामद किए गए हैं। इन जीवों के साथ यात्रियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Previous
Next

Related Posts