मुख्य बिंदु:
44 में से केवल 40 जिलों में हुए संगठन चुनाव, 4 जिले अभी भी शेष
दौसा, जोधपुर उत्तर, धौलपुर और झुंझुनूं में जिला अध्यक्ष तय नहीं
40 जिलों में जिला कार्यकारिणी का गठन अब तक नहीं
प्रदेश कार्यकारिणी और मोर्चा अध्यक्षों की घोषणा अधर में
प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ आलाकमान के निर्देश का इंतजार कर रहे है
भाजपा ने संगठन चुनावों के तहत 44 में से 40 जिलों में जिला अध्यक्ष नियुक्त कर दिए हैं और प्रदेश अध्यक्ष के रूप में मदन राठौड़ का निर्वाचन भी हो चुका है। लेकिन दौसा, जोधपुर उत्तर, धौलपुर और झुंझुनूं जैसे चार जिलों में अभी तक जिला अध्यक्ष तय नहीं हो सके हैं। इन जिलों में स्थानीय नेताओं के बीच आपसी खींचतान और मतभेद इतने गहरे हैं कि किसी एक नाम पर सहमति नहीं बन पा रही है।
अब प्रदेश अध्यक्ष को इन चारों जिलों में मनोनयन के माध्यम से जिला अध्यक्ष नियुक्त करने की जिम्मेदारी निभानी होगी।
हालांकि जिन 40 जिलों में जिला अध्यक्ष नियुक्त हो चुके हैं, वहां भी संगठनात्मक गतिविधियां ठप हैं, क्योंकि अब तक जिला कार्यकारिणी का गठन नहीं हो पाया है। जिला अध्यक्ष अभी तक मंडल स्तर के समीकरणों में उलझे हुए हैं।
इसी तरह प्रदेश भाजपा की कार्यकारिणी भी अब तक घोषित नहीं की गई है। न तो प्रदेश टीम का गठन हो पाया है, और न ही विभिन्न मोर्चों – युवा, महिला, किसान आदि के अध्यक्षों की घोषणा की गई है।
पार्टी सूत्रों की मानें तो मदन राठौड़ ने कई वरिष्ठ नेताओं से विचार-विमर्श कर नाम सुझवाए हैं, लेकिन अंतिम मुहर पार्टी आलाकमान के निर्देश पर ही लगेगी।