मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को पूर्व उपराष्ट्रपति स्व. भैरोंसिंह शेखावत “बाबोसा” की पुण्यतिथि पर विद्याधर नगर स्थित स्मृति स्थल पहुंचकर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने बाबोसा के योगदान को याद करते हुए उन्हें राजनीतिक ईमानदारी, प्रशासनिक दृढ़ता और जनसेवा के प्रतीक के रूप में नमन किया।
मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, जयपुर सांसद मंजू शर्मा और भाजपा के कई वरिष्ठ पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर बाबोसा की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
भाजपा प्रदेश मुख्यालय भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने स्व. भैरोंसिंह शेखावत को पुष्पांजलि की अर्पित
भाजपा प्रदेश मुख्यालय में भी बाबोसा की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजित हुआ, जहां भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने स्व. भैरोंसिंह शेखावत को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बाबोसा का जीवन आने वाली पीढ़ियों के लिए एक प्रेरणास्रोत है।