Wednesday, 05 February 2025

सिक्किम प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के कुलसचिव प्रो. रमेश रावत ने आचार्य पंडित महेश शास्त्री और समाजसेवी ओम बर्रा का किया सम्मान


सिक्किम प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के कुलसचिव प्रो. रमेश रावत ने आचार्य पंडित महेश शास्त्री और समाजसेवी ओम बर्रा का किया सम्मान

सिक्किम प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (SPU) के कुलसचिव एवं चोमू तहसील के अशोक विहार कॉलोनी निवासी प्रो. रमेश कुमार रावत ने आचार्य पंडित महेश शास्त्री (ज्योतिष पॉइंट राम कुटिया) और समाजसेवी ओम बर्रा को सनातन संस्कृति के प्रचार-प्रसार और सामाजिक कार्यों में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया।

सम्मान समारोह का आयोजन राम कुटिया आश्रम में:सम्मान समारोह चोमू स्थित राम कुटिया आश्रम में आयोजित किया गया। प्रो. रमेश रावत ने आचार्य पंडित महेश शास्त्री और समाजसेवी ओम बर्रा को विश्वविद्यालय का पटका पहनाकर, ट्रॉफी, डायरी और राष्ट्रगान का फ्रेम भेंट कर सम्मानित किया।यह सम्मान 374 लोगों को महाकुंभ में महास्नान कराने, देश के विभिन्न प्रदेशों में धार्मिक आयोजन कराने और तीर्थयात्राएं संचालित करने के लिए दिया गया।

दो दशकों से सनातन संस्कृति के प्रचार-प्रसार में सक्रिय:आचार्य पंडित महेश शास्त्री और समाजसेवी ओम बर्रा पिछले दो दशकों से सनातन संस्कृति को आगे बढ़ाने में सक्रिय हैं।देशभर में धार्मिक, सामाजिक और जनचेतना के कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं।इन्हें पहले भी कई राष्ट्रीय और धार्मिक सम्मान प्राप्त हो चुके हैं।सम्मान समारोह में उन्होंने सिक्किम प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी द्वारा दी जा रही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की प्रशंसा की।

धार्मिक और सामाजिक कार्यों में विशेष योगदान: 55 लक्ष्मी नारायण महायज्ञ, शिव शक्ति महायज्ञ, सहस्त्र चंडी महायज्ञ का आयोजन कर चुके हैं।शिव पंचायत, राम दरबार, दुर्गा माता और हनुमान मंदिरों में प्राण प्रतिष्ठा करवाई है।बगलामुखी और धूमावती अनुष्ठान, रुद्राभिषेक, भागवत कथा, सत्संग और भजन संध्याओं का आयोजन किया है।गौ सेवा, धार्मिक यात्राएं, सामूहिक विवाह, रक्तदान शिविर और अन्य सामाजिक कार्यों में सक्रिय योगदान दिया है।हर साल जन्माष्टमी और गुरु पूर्णिमा पर भव्य आयोजन कराते हैं।

मुंबई में महाभारत में भीष्म पितामह और शक्तिमान की भूमिका निभाने वाले मुकेश खन्ना द्वारा ‘आचार्य देवो भव’ पुरस्कार से सम्मानित किए गए।इन सभी कार्यों में समाजसेवी ओम बर्रा का भी अहम योगदान रहा है।

सिक्किम प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के कुलसचिव प्रो. रमेश रावत ने कहा कि सनातन संस्कृति की रक्षा और समाज सेवा के क्षेत्र में आचार्य पंडित महेश शास्त्री और ओम बर्रा का योगदान अनुकरणीय है। इनका कार्य समाज को नई दिशा देने वाला है और युवा पीढ़ी को प्रेरित करने वाला है।

    Previous
    Next

    Related Posts