राजस्थान विधानसभा की कार्रवाई 5 फरवरी को प्रातः काल 11:00 बजे प्रश्नकाल के साथ शुरू होगी। शून्यकाल में स्थगन प्रस्ताव,नियम 295 के प्रस्ताव और पर्ची के माध्यम से विधायक अपने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को सदन में रखेंगे।
विधानसभा में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी वित्त आबकारी विभाग की अधिसूचनाएं सदन में प्रस्तुत करेंगी। वे राजस्थान जन आधार प्राधिकरण की दो अधिसूचनाएं और राजस्थान फाइनेंशियल सर्विसेज डिलीवरी लिमिटेड का द्वितीय प्रतिवेदन विधानसभा में पेश करेंगे। शिक्षा और पंचायत मंत्री मदन दिलावर पंचायत विभाग की चार अधिसूचनाएं और राजस्थान राज्य पाठ्य पुस्तक मंडल के मेमोरेंडम आफ एसोसिएशन के नियम 46 के तहत लेखे और ऑडिट रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।
चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर राजस्थान पुलिस आधारभूत संरक्षण विकास निगम लिमिटेड का 2024-25 का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। मुख्यमंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राजस्थान की निगम के वार्षिक लेखे व ऑडिट रिपोर्ट और राजकोम्स इन्फो सर्विसेज का 14 वा वार्षिक प्रतिवेदन विधानसभा में पेश करेंगे।
खाद्य आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा राजस्थान बोर्ड का मुस्लिम वखर्क जयपुर का वार्षिक प्रतिवेदन वर्ष 2923-24प्रस्तुत करेंगे।स्वायत शासन राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा जयपुर विकास प्राधिकरण का वार्षिक प्रतिवेदन 2023-24और राजस्थान रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी का वार्षिक प्रतिवेदनवर्ष 2023-24 प्रस्तुत करेंगे।
ऊर्जा राज्यमंत्री हीरालाल नागर राजस्थान विद्युत नियामक आयोग के वर्ष 2023 24 की वार्षिक रिपोर्ट और ऑडिट रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे पंचायत राज राज्य मंत्री ओटाराम देवासी महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम राजस्थान का वार्षिक प्रतिवेदनवर्ष 2023-24प्रस्तुत करेंगे। उद्योग राज्य मंत्रीक बिश्नोईस्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालयका वार्षिक प्रतिवेदन वर्ष 2024-25 और महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर का 25वां वार्षिक प्रतिवेदन, कृषि विश्वविद्यालय,कोटा,श्री करण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय जोबनेरऔर कृषि विश्वविद्यालय जोधपुरका वर्ष 2024का प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे।वे राजस्थान राज्य भंडार व्यवस्था निगम का 65 वा वार्षिक प्रतिवेदन 2022-23 विधानसभा में प्रस्तुत करेंगे। जन स्वास्थ्य अभियंत्रिक मंत्री लाल चौधरी राजस्थान भूजल प्राधिकरण विधेयक 2024 पेश करेंगे।
विधानसभा में लंच ब्रेक के बाद राज्यपाल के धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस शुरू होगी।