वस्त्र नगरी के रूप में प्रसिद्ध भीलवाड़ा अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, परंपराओं और कला को जीवंत रखने के लिए "भीलवाड़ा महोत्सव 2025" का आयोजन करने जा रहा है। यह महोत्सव 7 से 9 फरवरी 2025 तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें सांस्कृतिक, साहित्यिक और कलात्मक कार्यक्रमों का संगम देखने को मिलेगा।
भीलवाड़ा महोत्सव इस शहर की आत्मा को दर्शाता है, जहां पारंपरिक कला, संगीत, नृत्य और वस्त्र उद्योग की ऐतिहासिक विरासत को नवाचार के साथ जोड़ा गया है। महोत्सव का विषय "अटूट धागे संस्कृति के" रखा गया है, जो पीढ़ियों से चली आ रही कला, कारीगरी और सामाजिक एकता को दर्शाता है।
भीलवाड़ा के वस्त्र उद्योग ने दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है। उसी तरह यह महोत्सव भी राजस्थान की परंपराओं को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करने का एक अवसर होगा। स्थानीय कारीगरों को बढ़ावा देने के साथ-साथ, यह पर्यटकों के लिए भी भीलवाड़ा की अनूठी संस्कृति को अनुभव करने का शानदार मौका होगा।
भीलवाड़ा जिला प्रशासन सभी नागरिकों और देश-विदेश के पर्यटकों को इस विशेष सांस्कृतिक आयोजन में भाग लेने के लिए सहर्ष आमंत्रित करता है।