भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने मंगलवार को चूरू और सीकर का प्रवास किया। इस दौरान सीकर भाजपा जिला कार्यालय में प्रदेशाध्यक्ष का भव्य स्वागत किया गया। नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष मनोज बाटड़ के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं और पार्टी दुपट्टे से उनका अभिनंदन किया।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से संगठन के कार्यों और आगामी रणनीतियों पर चर्चा की। उन्होंने नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष मनोज बाटड़ को बधाई देते हुए कहा, "बाटड़ के नेतृत्व में संगठन और अधिक मजबूत होगा। भाजपा की ताकत इसका अनुशासित संगठन और हर कार्यकर्ता का समर्पण है।"
उन्होंने कार्यकर्ताओं से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पार्टी की विचारधारा को आगे बढ़ाने और भाजपा का परचम हर क्षेत्र में फहराने का आह्वान किया।
इस अवसर पर धोद विधायक गोरधन वर्मा, पूर्व विधायक रतनलाल जलधारी, केडी बाबर, पूर्व जिलाध्यक्ष इंद्रा चौधरी, श्रवण चौधरी, मधु कुमावत, गजानंद कुमावत, रामसिंह शेखावत, जगदीश कुमावत, रमेश जलधारी, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष स्वदेश शर्मा, डॉ. बीएल रणवां, शिवदयाल धाभाई, भंवरलाल जांगिड़, नीलम मिश्रा, रिछपाल सिंह कविया, मनोहरलाल सैनी, शिवपाल ख्यालिया, राजेश रोलन, और मूलचंद रणवां सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।