Monday, 03 February 2025

लाइव देखें: विधानसभा में राज्यपाल अभिभाषण पर बहस शुरू


  • Live Now | राजस्थान का पंछी |
लाइव देखें: विधानसभा में राज्यपाल अभिभाषण पर बहस शुरू

Live News Update

10

विधानसभा में लंच ब्रेक हो गया है। कार्रवाई 2:00 बजे वापस होगी शुरू

राजस्थान विधानसभा की 3 फरवरी सोमवार को प्रातः काल 11:00 बजे प्रश्न काल के साथ विधानसभा की कार्रवाई शुरू होगी।

विधानसभा में दोपहर 12:00 बजे शून्यकाल शुरू होगा इसमें विधायक पर्ची, नियम 295 के तहत विभिन्न मुद्दे विधानसभा में उठाएंगे। शून्य काल के बाद सरकारी मुख्य सचेतक योगेश्वर गर्ग विधानसभा कार्य सलाहकार समिति का प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे।उप मुख्यमंत्री डॉक्टर प्रेमचंद बेरवा परिवहन विभाग की चारअधिसूचना और चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर गृह विभाग की 12अधिसूचनाएं विधानसभा में प्रस्तुत करेंगे।

उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बेरवा राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की वर्ष 31 मार्च 2023 को समाप्त हुए वर्ष की महालेखा परीक्षक की रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर मानव अधिकार आयोग की  वर्ष 2022-23 और 2024-25 ऑडिट रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राजस्थान एक्स सर्विसमैन कारपोरेशन लिमिटेड का 12 वार्षिक प्रतिवेदनऔर साभर साल्ट लिमिटेड का 59 वा प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत पूर्वी राजस्थान नहर निगम लिमिटेड का पहला प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत विशेष योगदान आयुक्तालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे।

विधानसभा में फरवरी सोमवार को चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर राजस्थान विधि विरुद्ध धर्म सपरिवर्तन बिल-2025 पुर स्थापित स्थापित करेंगे। भाजपा के विधायक कैलाश चंद वर्मा राज्यपाल अभिभाषण धन्यवाद प्रस्ताव विधानसभा में प्रस्तुत करेंगे। इसका अनुमोदन भाजपा विधायक गुरवीर सिंहऔर दीप्ति कारण महेश्वरी करेंगी। इसके बाद विधानसभा में राज्यपाल अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव परबहस शुरू हो जाएगी।

Previous
Next

Related Posts