जयपुर राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन प्रश्नकाल की शुरुआत हंगामे के साथ हुई। कांग्रेस विधायक चेतन पटेल द्वारा पीपलदा में अतिवृष्टि से प्रभावित फसल नुकसान को लेकर पूछे गए सवाल पर सत्ता और विपक्ष में नोकझोंक हो गई।
कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा की अनुपस्थिति पर विपक्ष का हमला: कृषि मंत्री डॉ.किरोड़ीलाल मीणा की गैरमौजूदगी में ग्रामीण विकास राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ने जवाब दिया।विपक्ष ने जवाब को अधूरा बताते हुए आपत्ति जताई। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि मंत्री का जवाब स्पष्ट नहीं है और इससे किसानों की समस्या का समाधान नहीं होगा।
गोविंद डोटासरा का तंज, विधानसभा अध्यक्ष देवनानी में जताई नाराजगी:कांग्रेस नेता गोविंद सिंह डोटासरा ने किरोड़ी मीणा की गैरमौजूदगी पर तंज कसा।विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने डोटासरा की टिप्पणी पर नाराजगी जताई और हंगामे को शांत करने के लिए सदस्यों को अनुशासन में रहने की चेतावनी दी।विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि विधानसभा में बार-बार की टोकाटाकी से प्रश्नकाल की कार्यवाही बाधित हो रही है।
विपक्ष का आरोप: किसानों को राहत कब मिलेगी?:विपक्ष ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि किसान लगातार नुकसान झेल रहे हैं, लेकिन राहत के ठोस उपाय नहीं किए जा रहे। सरकार से मांग की गई कि अतिवृष्टि से प्रभावित किसानों को जल्द से जल्द मुआवजा दिया जाए।
सरकार की सफाई: ग्रामीण विकास राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ने कहा कि सरकार किसानों की समस्याओं को लेकर गंभीर है।उन्होंने कहा कि प्रभावित किसानों के लिए मुआवजा योजना पर काम चल रहा है और जल्द ही राहत की घोषणा होगी।