Wednesday, 05 February 2025

जयपुर-अजमेर हाईवे पर गैस टैंकर से लीक, ड्राइवर गिरफ्तार


जयपुर-अजमेर हाईवे पर गैस टैंकर से लीक, ड्राइवर गिरफ्तार

जयपुर-अजमेर हाईवे पर बुधवार शाम एक गैस टैंकर से गैस लीक होने के कारण दहशत फैल गई। टैंकर का वॉल्व खुला रहने की वजह से यह घटना हुई। बगरु थाना पुलिस ने समय रहते टैंकर का पीछा कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया और टैंकर को जब्त कर लिया।
बगरू के थाना अधिकारी मोतीलाल शर्मा के अनुसार गैस टैंकर का ड्राइवर ध्यानेश्वर कोकाटे लापरवाही के चलते वॉल्व खुला छोड़कर टैंकर लेकर निकल गया। यह घटना बगरु रीको क्षेत्र में एक फैक्ट्री से गैस खाली करने के बाद हुई। वॉल्व खुला रहने के कारण हाईवे पर गैस की दुर्गंध फैल गई, जिससे लोग घबरा गए।
घटना की सूचना मिलने पर बगरु थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए टैंकर का पीछा किया और उसे हाईवे पर रोक लिया। ड्राइवर को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। हेड कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह ने बताया कि ड्राइवर ने पूछताछ में कहा कि टैंकर खाली था, लेकिन गैस खाली करने के बाद वॉल्व खुला रह गया था। ब्रेक लगाने से झटका लगने पर कैमिकल गैस निकलने लगी।
पुलिस का मानना है कि वॉल्व खुला रहना गंभीर लापरवाही है, जिससे लोगों की जान को खतरा हो सकता था। गैस ज्वलनशील नहीं थी, लेकिन इसका रिसाव लोगों के लिए खतरनाक स्थिति पैदा कर सकता था। पुलिस ने टैंकर को जब्त कर लिया है और आरोपी ड्राइवर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Previous
Next

Related Posts