बीकानेर: श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र की एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और कॉमेडियन युवती ने अपने प्रेमी संग शादी रचा ली है। खास बात यह है कि युवती की मां ने पहले उसका घर के बाहर से अपहरण होने का आरोप लगाते हुए पुलिस में मामला दर्ज कराया था। हालांकि, पुलिस की 20 घंटे की जांच के बाद स्पष्ट हुआ कि यह अपहरण का मामला नहीं, बल्कि प्रेम प्रसंग है।
पुलिस की जांच में प्रेम प्रसंग का खुलासा:
थानाधिकारी जितेंद्र कुमार स्वामी ने बताया कि युवती की मां की शिकायत के बाद पुलिस ने अलग-अलग क्षेत्रों में लगातार 20 घंटे तक उसकी तलाश की। जांच के दौरान पता चला कि युवती खुद अपने प्रेमी के साथ गई थी। यह मामला अपहरण का नहीं, बल्कि आपसी सहमति से शादी का है।
जोधपुर में रचाई शादी:
युवती ने जोधपुर के आर्य समाज मंदिर में अपने प्रेमी संग शादी कर ली। शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे पूरे घटनाक्रम का खुलासा हुआ। परिजनों को भी इसकी जानकारी हो गई। हालांकि, युवती ने परिजनों द्वारा अपहरण का मामला दर्ज कराने पर कोई टिप्पणी नहीं की है।
मंगलवार को दर्ज हुआ था मामला:
युवती की मां ने मंगलवार शाम को श्रीडूंगरगढ़ थाने में शिकायत दी थी कि उसकी बेटी का घर के बाहर से अपहरण कर लिया गया है। इसके बाद थानाधिकारी जितेंद्र स्वामी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए टीमों को युवती की तलाश में भेजा। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के बाद स्पष्ट हो गया कि युवती ने अपनी मर्जी से शादी की है।
परिवार और पुलिस के लिए राहत:
शादी की खबर के बाद परिजनों और पुलिस के लिए राहत की बात रही कि यह कोई आपराधिक घटना नहीं थी। फिलहाल पुलिस ने मामले को प्रेम प्रसंग मानते हुए बंद कर दिया है।