Wednesday, 22 January 2025

जयपुर में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: 5 विदेशी नागरिकों समेत 14 गिरफ्तार, ₹ 46 लाख की कोकीन जब्त


जयपुर में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: 5 विदेशी नागरिकों समेत 14 गिरफ्तार, ₹ 46 लाख की कोकीन जब्त

जयपुर कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने नशे के कारोबार पर शिकंजा कसते हुए 5 विदेशी नागरिकों और 9 भारतीयों को गिरफ्तार किया है। इन गिरफ्तारियों के दौरान पुलिस ने 91.20 ग्राम कोकीन, गांजा, अफीम और सिंथैटिक नशा बरामद किया, जिनकी कुल कीमत ₹46 लाख आंकी गई है।

विदेशी नागरिकों की गिरफ्तारी:पकड़े गए विदेशी नागरिक अहमद दांबुबा (गुसाओ निवासी),मैथ्यू मैकार्थी (विलकिंगसन सिएरा निवासी),स्टीफन कैथी (फ्रीटाउन सिएरा लिओन निवासी),फातुमा (युगांडा निवासी),इसाया (तंजानिया निवासी)को प्रताप नगर और जवाहर नगर थाना क्षेत्रों से गिरफ्तार किया।

बरामदगी: इन विदेशी नागरिकों से 91.20 ग्राम कोकीन जब्त की गई।

अन्य गिरफ्तारियां और बरामदगी: स्थान:सांगानेर सदर, ट्रांसपोर्ट नगर, कानोता, झोटवाड़ा, वैशाली नगर थाना इलाके।

गिरफ्तार लोग: 9 भारतीय नागरिकशामिल है।

बरामद नशे की सामग्री:गांजा, अफीम और सिंथैटिक नशा। 

पुलिस की कार्रवाई और आगे की योजना: एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले:14 गिरफ्तारियों में 9 एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किए गए।

विदेश मंत्रालय को सूचना:गिरफ्तार विदेशी नागरिकों की जानकारी विदेश मंत्रालय को दे दी गई है।

रेड और जांच:गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने जयपुर में कई अन्य स्थानों पर छापेमारी की है।

जयपुर में नशे का नेटवर्क: विदेशी नागरिकों की भूमिका:ये विदेशी नागरिक जयपुर के विभिन्न कॉलेजों और निजी संस्थानों में पढ़ाई के बहाने नशे का कारोबार चला रहे थे।

लोकल नेटवर्क:भारतीय गिरफ्तार आरोपी लोकल स्तर पर गांजा और अन्य नशीले पदार्थों का वितरण करते थे।

जयपुर कमिश्नरेट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि नशे के खिलाफ यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। गिरफ्तार किए गए विदेशी नागरिकों और स्थानीय तस्करों के नेटवर्क की जांच की जा रही है।

Previous
Next

Related Posts