Wednesday, 22 January 2025

अजमेर दरगाह संकटमोचन शिव मंदिर प्रकरण में वादी बनेगा सनातन धर्म रक्षा संघ, 5 नए क्षेत्रीय कार्यालय खोलने का निर्णय


अजमेर दरगाह संकटमोचन शिव मंदिर प्रकरण में वादी बनेगा सनातन धर्म रक्षा संघ, 5 नए क्षेत्रीय कार्यालय खोलने का निर्णय

सनातन धर्म रक्षा संघ अजयमेरु (राजस्थान) ने अजमेर दरगाह स्थित संकटमोचन शिव मंदिर प्रकरण में वादी बनने का निर्णय लिया है। यह घोषणा बुधवार को संघ की वैशाली नगर, अजमेर स्थित तपस्वी भवन में हुई एक विशेष बैठक के दौरान की गई।

मुख्य निर्णय: अजमेर दरगाह शिव मंदिर प्रकरण में वादी: संघ को इस प्रकरण में वादी के रूप में पक्षकार बनाया जाएगा।

5 नए क्षेत्रीय कार्यालय खोलने का निर्णय:सनातन धर्म रक्षा संघ क्षेत्रीय स्तर पर विस्तार करते हुए 5 नए कार्यालय खोलेगा।

कुंभ मेले और अन्य आयोजनों की तैयारियां:आगामी कुंभ मेले में संघ द्वारा की जाने वाली घोषणाओं और गतिविधियों पर चर्चा की गई।

संविधान और गणतंत्र दिवस आयोजन:संघ के संविधान पर चर्चा और 26 जनवरी गणतंत्र दिवस आयोजन की तैयारियां।

मीटिंग का आयोजन और उपस्थिति: आयोजन स्थल: तपस्वी भवन, वैशाली नगर, अजमेर। अध्यक्षता: पूर्व जज अजय शर्मा

उपस्थित प्रमुख सदस्य: तरुण वर्मा (संयोजक), रामसिंह उदावत, महावीर कुमावत, एडवोकेट अर्पित सांखला, देवेंद्र त्रिपाठी, इंजीनियर अशोक शर्मा, मोहनलाल कुमावत, भुवनेश्वर मिश्रा, राजकुमार चौरसिया, ओ.पी. टांक, नरेश कुमार जोशी, ब्रजेश गौड़, विजय कुमार शर्मा, और अन्य उपस्थित रहे।

प्रभु श्री राम मंदिर स्थापना दिवस का उत्सव:बैठक में अयोध्या में प्रभु श्री राम मंदिर के स्थापना दिवस को लेकर उत्सव मनाया गया।उपस्थित सदस्यों ने मिठाई बांटकर शुभकामनाएं दीं और सनातन धर्म की रक्षा का संकल्प लिया।

संघ का उद्देश्य:धर्म और संस्कृति की रक्षा:संकटमोचन शिव मंदिर प्रकरण जैसे मुद्दों पर सक्रिय भागीदारी।

Previous
Next

Related Posts