सनातन धर्म रक्षा संघ अजयमेरु (राजस्थान) ने अजमेर दरगाह स्थित संकटमोचन शिव मंदिर प्रकरण में वादी बनने का निर्णय लिया है। यह घोषणा बुधवार को संघ की वैशाली नगर, अजमेर स्थित तपस्वी भवन में हुई एक विशेष बैठक के दौरान की गई।
5 नए क्षेत्रीय कार्यालय खोलने का निर्णय:सनातन धर्म रक्षा संघ क्षेत्रीय स्तर पर विस्तार करते हुए 5 नए कार्यालय खोलेगा।
कुंभ मेले और अन्य आयोजनों की तैयारियां:आगामी कुंभ मेले में संघ द्वारा की जाने वाली घोषणाओं और गतिविधियों पर चर्चा की गई।
संविधान और गणतंत्र दिवस आयोजन:संघ के संविधान पर चर्चा और 26 जनवरी गणतंत्र दिवस आयोजन की तैयारियां।
उपस्थित प्रमुख सदस्य: तरुण वर्मा (संयोजक), रामसिंह उदावत, महावीर कुमावत, एडवोकेट अर्पित सांखला, देवेंद्र त्रिपाठी, इंजीनियर अशोक शर्मा, मोहनलाल कुमावत, भुवनेश्वर मिश्रा, राजकुमार चौरसिया, ओ.पी. टांक, नरेश कुमार जोशी, ब्रजेश गौड़, विजय कुमार शर्मा, और अन्य उपस्थित रहे।