Wednesday, 22 January 2025

जयपुर की संभागीय आयुक्त रश्मि गुप्ता को सेवानिवृत्ति के बाद रेरा सदस्य की जिम्मेदारी


जयपुर की संभागीय आयुक्त रश्मि गुप्ता को सेवानिवृत्ति के बाद रेरा सदस्य की जिम्मेदारी

भजनलाल सरकार ने जयपुर की संभागीय आयुक्त रश्मि गुप्ता को रेरा रेगुलेशन ऑथोरिटी (RERA) में सदस्य के पद पर नियुक्त करने का आदेश जारी किया है। संभागीय आयुक्त का इस साल मई में रिटायरमेंट है। संभावना है कि वे इस माह VRS के लिए आवेदन कर सकती हैं।

रेरा सदस्य के रूप में कार्यकाल:रश्मि गुप्ता का कार्यकाल 65 वर्ष की आयु या 5 साल, जो भी पहले हो, तक रहेगा।

रेरा सदस्य का यह पद वर्तमान में खाली था, जिसे अब भरा गया है।

रेरा रेगुलेशन ऑथोरिटी का काम: रेरा :यह ऑथोरिटी बिल्डर्स और आमजन के बीच रियल एस्टेट से जुड़ी शिकायतों का निस्तारण करती है।

Previous
Next

Related Posts