Saturday, 19 April 2025

जयपुर मानसरोवर पत्रकार कॉलोनी में पोष बड़ा और स्नेह मिलन का आयोजन


जयपुर मानसरोवर पत्रकार कॉलोनी में पोष बड़ा और स्नेह मिलन का आयोजन

जयपुर के मानसरोवर स्थित पत्रकार कॉलोनी में रविवार को पत्रकार कॉलोनी विकास समिति के तत्वावधान में नववर्ष स्नेह मिलन और पोष बड़ा प्रसादी का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सामुदायिक केंद्र पार्क में आयोजित किया गया, जिसमें कॉलोनी के 300 से अधिक लोगों ने भाग लिया।
समिति के अध्यक्ष कानाराम कड़वा, महासचिव नरेंद्र सर्वोदयी और कोषाध्यक्ष मदन धारीवाल ने पार्क स्थित शिव मंदिर में भगवान को हलवा, पूरी और पकौड़े का भोग लगाया। इसके बाद उपस्थित जनसमूह ने पंगत प्रसादी ग्रहण की।

समिति की उपलब्धियां और योजनाएं:अध्यक्ष कानाराम कड़वा और महासचिव नरेंद्र सर्वोदयी ने सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं।उन्होंने पत्रकार कॉलोनी में समिति द्वारा अब तक की उपलब्धियों पर चर्चा की।

उपाध्यक्ष अजीत तिवारी ने बताया कि समिति के प्रयासों सेकॉलोनी के लिए सरकार से वर्क ऑर्डर जारी करवाए गए। कॉलोनी में बंद पड़ी सिटी बस सेवा को पुनः शुरू किया गया।
कार्यक्रम में कई वरिष्ठ पत्रकार और समाजसेवी उपस्थित रहे। इनमें वरिष्ठ पत्रकार श्याम सुंदर शर्मा, रघु आदित्य, प्रभात कुमार, अजीत तिवारी, विजय वशिष्ठ, परमेश्वर शर्मा, गजानंद शर्मा, डॉ. मान सिंह मनराल, अनु अग्रवाल, मोहन मंगलम, सुधीर सक्सेना, दिनेश बगड़ा, समाजसेवी डॉ. जेपी गुप्ता, गोविंद गोयल, सतगुरु गुप्ता, सुधीर सोनी, बीएस गुप्ता, पुष्पा शर्मा, अंकुर गोयल, नवीन चांदना, नरेंद्र अग्रवाल, रामशरण गुप्ता, वीके दुबोलिया, प्रियंका जैन सहित कई अन्य गणमान्य नागरिक शामिल थे।

    Previous
    Next

    Related Posts