जयपुर-अजमेर हाईवे पर सावरदा क्षेत्र (दूदू) के पास सोमवार सुबह एक एलपीजी टैंकर बेकाबू होकर सर्विस लाइन पर पलट गया। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई, और लोग अपने वाहनों को लेकर भागने लगे।
टैंकर चालक महमूद ने बताया कि एक ट्रेलर ने उसे लेफ्ट साइड में दबा दिया, जिससे टैंकर की पिन टूट गई और यह सर्विस लाइन पर पलट गया।
टैंकर बद्दी (हिमाचल) से कागला (गुजरात) जा रहा था। चालक ने तुरंत लोगों को बताया कि टैंकर में गैस नहीं है और उनकी मदद मांगी।
हादसे के समय मौजूद विशाल सैनी ने बताया, "जैसे ही टैंकर पलटा, लोगों में शोर मच गया कि यह गैस टैंकर है, और सभी डर के मारे भागने लगे। बाद में चालक ने बताया कि टैंकर खाली है, जिससे लोग शांत हुए।"
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।टैंकर को क्रेन की मदद से खड़ा किया गया।मुख्य सड़क से हटाकर साइड में खड़ा किया गया।टैंकर को हुए भारी नुकसान के कारण इसे सड़क से हटाया गया।
चालक महमूद ने ट्रेलर चालक पर उसे साइड में दबाने का आरोप लगाया, जिससे यह हादसा हुआ। हालांकि, दुर्घटना के संबंध में अब तक किसी पक्ष ने औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं करवाई है।
पुलिस ने बताया कि टैंकर में गैस नहीं थी, जिससे बड़ा हादसा टल गया। हादसे से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।