जयपुर-दौसा नेशनल हाईवे 21 पर रविवार शाम भंडाना बस स्टैंड के पास मकराना कांग्रेस विधायक जाकिर हुसैन गैसावत की कार एक गाय से टकरा गई। हादसे में विधायक और कार में सवार अन्य तीन लोग सुरक्षित बच गए।
कांग्रेस विधायक जाकिर हुसैन दिल्ली चुनाव प्रचार के लिए रवाना थे। भंडाना बस स्टैंड के पास अचानक उनकी कार के सामने एक गाय आ गई, जिससे टक्कर हो गई। इस हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन गनीमत रही कि कोई भी घायल नहीं हुआ।
हादसे की सूचना मिलते ही दौसा कांग्रेस विधायक दीनदयाल बैरवा मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत दूसरी गाड़ी का इंतजाम किया, जिससे मकराना विधायक को दिल्ली के लिए रवाना किया गया। क्षतिग्रस्त कार को वर्कशॉप भेजा गया।
यह पहली बार नहीं है जब मकराना विधायक जाकिर हुसैन की कार गोवंश के कारण दुर्घटनाग्रस्त हुई हो। करीब दो महीने पहले अलवर-जयपुर मार्ग पर उनकी कार एक गोवंश को बचाने के प्रयास में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। उस हादसे में भी विधायक और उनके साथी सुरक्षित बच गए थे, लेकिन स्कॉर्पियो कार को भारी नुकसान हुआ था।
यह घटना हाईवे पर आवारा पशुओं की उपस्थिति और इससे जुड़े खतरों को एक बार फिर उजागर करती है। हाईवे पर सुरक्षा व्यवस्था और आवारा पशुओं की रोकथाम के लिए सख्त कदम उठाने की जरूरत है।