इंटरनेशनल कैमल फेस्टिवल के दूसरे दिन बीकानेर का राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केंद्र (एनआरसीसी) रंगीन ऊंटों, पारंपरिक लोक नृत्य और सजीव सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से गुलजार रहा। देश-विदेश से आए सैलानियों ने ऊंटों के शानदार प्रदर्शन, फर कटिंग, नृत्य और दौड़ प्रतियोगिताओं का आनंद लिया।
ऊंट दौड़ प्रतियोगिता: प्रथम: भागीरथ, द्वितीय: अकरम, तृतीय: अरमान।
ऊंट नृत्य प्रतियोगिता: प्रथम: धर्मेंद्र, द्वितीय: शिशुपाल, तृतीय: महेंद्र सिंह।
ऊंट साज-सज्जा प्रतियोगिता:प्रथम: लक्ष्मण, दूसरा: इमरान, तीसरा: मगाराम।
शोभायात्रा: मश्क वादकों ने सुमधुर सुरों से यात्रा की शुरुआत की।विंटेज कारें और पारंपरिक वेशभूषा में सजे रोबीले आकर्षण का केंद्र रहे।घूमर नृत्य और भांगड़ा दल ने विदेशी सैलानियों को भी थिरकने पर मजबूर किया।