ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 813वें सालाना उर्स के मौके पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट की ओर से दरगाह शरीफ पर मखमली चादर और अकीदत के फूल पेश किए गए। पायलट की चादर को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के सदर आबिद कागजी ने पेश किया।
सर्किट हाउस और दरगाह शरीफ पर आबिद कागजी ने सचिन पायलट का संदेश पढ़कर सुनाया। अपने संदेश में सचिन पायलट ने ख्वाजा साहब की दरगाह को गंगा-जमुनी संस्कृति का प्रतीक बताते हुए देश में अमन, शांति और भाईचारे की दुआ मांगी। उन्होंने कहा कि ख्वाजा साहब का पैगाम प्रेम, सेवा और आपसी भाईचारे को बढ़ावा देता है।
पायलट ने जायरीनों को बधाई देते हुए कहा, "ख्वाजा साहब की रिवायत हमारे मुल्क का कीमती सरमाया है। हम सबका फर्ज है कि इसकी हिफाजत करें। आइए, हम सब मिलकर दुआ करें कि देश में अमन-चैन और खुशहाली बनी रहे और अमन के दुश्मनों की साजिशें नाकाम हों।"
इस अवसर पर कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रमुख उपस्थितियों में अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन, पूर्व मंत्री नसीम अख्तर इंसाफ, महेंद्र सिंह रलावता, अवधेश पारीक, हरि सिंह गुर्जर, गिरधर तेजवानी, शिव प्रकाश गुर्जर, और अन्य कांग्रेस पदाधिकारी शामिल थे।
कार्यक्रम में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विभिन्न जिलों से आए कांग्रेस के कार्यकर्ता और स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में मौजूद थे।