Wednesday, 05 February 2025

गुजरात पोरबंदर में इंडियन कोस्ट गार्ड का हेलिकॉप्टर क्रैश: 3 की मौत


गुजरात पोरबंदर में इंडियन कोस्ट गार्ड का हेलिकॉप्टर क्रैश: 3 की मौत

गुजरात के पोरबंदर में रविवार को इंडियन कोस्ट गार्ड का हेलिकॉप्टर ICG ALH MK-III ध्रुव हादसे का शिकार हो गया। दोपहर करीब 12:15 बजे रनवे पर लैंडिंग के दौरान हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। हेलिकॉप्टर में 2 पायलट समेत 3 लोग सवार थे। हादसे में तीनों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान सुधीर कुमार यादव, मनोज प्रधान, और सौरभ कुमार के रूप में हुई है।
कोस्ट गार्ड का हेलिकॉप्टर नियमित उड़ान पर था। लैंडिंग के समय हेलिकॉप्टर अचानक अनियंत्रित होकर रनवे पर गिर गया और उसमें आग लग गई। पायलट और क्रू मेंबर्स को बचाने की कोशिश की गई, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।
घटना की सूचना मिलते ही तटरक्षक बल के डीआईजी पंकज अग्रवाल और जिला पुलिस अधीक्षक भागीरथ सिंह जाडेजा मौके पर पहुंचे। तीनों जवानों के शव पोस्टमार्टम के लिए पोरबंदर के भावसिंहजी सरकारी अस्पताल भेज दिए गए हैं।

    Previous
    Next

    Related Posts