Monday, 03 February 2025

नए साल पर खाटूश्याम जी में आज पूरी रात खुला रहेगा मंदिर: लाखों श्रद्धालुओं की भीड़


नए साल पर खाटूश्याम जी में आज पूरी रात खुला रहेगा मंदिर: लाखों श्रद्धालुओं की भीड़

साल 2024 का आखिरी दिन और नए साल की पूर्व संध्या पर खाटूश्याम मंदिर श्रद्धालुओं से भरा हुआ है। सुबह से ही बाबा श्याम के दर्शन के लिए भक्तों की लंबी कतारें लगी हुई हैं। मंदिर में दर्शन के लिए VIP व्यवस्था को समाप्त कर सभी 14 लाइनें आम भक्तों के लिए खोल दी गई हैं।

विशेष सुरक्षा व्यवस्था:
श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। करीब 4 RAC कंपनियों के साथ 1000 पुलिसकर्मी और 500 मंदिर गार्ड व्यवस्था संभाल रहे हैं। श्रद्धालुओं को रींगस रोड डायवर्जन से दांता रोड होते हुए लखदातार मैदान तक ले जाया जा रहा है ताकि भीड़ प्रबंधन बेहतर हो सके।

मंदिर की सजावट और दर्शन की विशेष व्यवस्था:
मंदिर को गुब्बारों और रोशनी से खूबसूरती से सजाया गया है। दर्शन के लिए मंदिर पूरी रात खुला रहेगा, हालांकि श्रृंगार के दौरान कुछ समय के लिए दर्शन बंद हो सकते हैं।

भीड़ का अनुमान:
हर साल नए साल पर खाटूश्याम मंदिर में 15-20 लाख श्रद्धालु आते हैं। इस बार भी नववर्ष पर लाखों की संख्या में भक्तों के पहुंचने की उम्मीद है।

विशेष आयोजन:
नए साल पर श्रद्धालुओं के लिए मंदिर प्रशासन ने व्यापक व्यवस्था की है। खाटू कस्बे में जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई है और प्रशासन ने भक्तों से शांतिपूर्वक दर्शन का अनुरोध किया है। फाल्गुन मेले के दौरान खाटूश्याम मंदिर में हर साल 40 लाख से ज्यादा भक्त दर्शन के लिए आते हैं।


    Previous
    Next

    Related Posts