Thursday, 03 April 2025

मुख्यमंत्री शर्मा ने 27 आईएएस, 45 आईपीएस और 29 आईएफएस अधिकारियों को प्रमोशन का दिया तोहफा, 1 जनवरी से लागू होंगे आदेश


मुख्यमंत्री शर्मा ने 27 आईएएस, 45 आईपीएस और 29 आईएफएस अधिकारियों को प्रमोशन का दिया तोहफा, 1 जनवरी से लागू होंगे आदेश

जयपुर: राजस्थान सरकार ने नए साल से पहले 27 आईएएस, 45 आईपीएस और 29 आईएफएस अधिकारियों को प्रमोशन का तोहफा दिया है। कार्मिक विभाग ने इसके लिए अलग-अलग आदेश जारी किए। प्रमोशन के बाद भी अधिकारी अपने मौजूदा पदों पर बने रहेंगे, और यह आदेश 1 जनवरी 2025 से लागू होंगे।

27 आईएएस अधिकारियों के प्रमोशन: एसीएस स्तर पर प्रमोशन: प्रवीण गुप्ता (पीडब्ल्यूडी प्रमुख सचिव) और भास्कर ए सावंत (पीएचईडी प्रमुख सचिव)सिद्धार्थ सिहाग: जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव स्केल से सलेक्शन स्केल में प्रमोट होकर विशिष्ट सचिव बने। टीना डाबी और रिया डाबी: टीना डाबी को सीनियर स्केल से जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव स्केल और रिया डाबी को जूनियर स्केल से सीनियर स्केल में प्रमोशन मिला।

आईएएस प्रमोशन का विस्तृत विवरण:सुपरटाइम से अबोव सुपरटाइम स्केल में: मंजू राजपाल, देवाशीष पृष्टि।सलेक्शन से सुपरटाइम स्केल में: कुमारपाल गौतम, विश्राम मीणा। जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव स्केल से सलेक्शन स्केल में: रुक्मिणी रियाड़, ओमप्रकाश कसेरा, हिमांशु गुप्ता, नमित मेहता। सीनियर स्केल से जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव स्केल में: टीना डाबी, अतहर आमिर, जसमीत सिंह संधू।

45 आईपीएस अधिकारियों के प्रमोशन: एडीजी स्तर पर प्रमोशन:लता मनोज कुमार, उमेश दत्ता और नवज्योति गोगोई।

आईजी स्तर पर प्रमोशन: डॉ. रवि, कैलाशचंद विश्नोई और सत्येंद्र कुमार।

डीआईजी स्तर पर प्रमोशन:आनंद शर्मा, गौरव यादवऔर भुवन भूषण यादव। जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव स्केल से सलेक्शन स्केल में:राशि डोगरा डूडीऔर ममता गुप्ता

 29 आईएफएस अधिकारियों के प्रमोशन:APCCF स्तर पर प्रमोशन: टीजे कविथा (सीएम की प्रिंसिपल ओएसडी)।

वन संरक्षक:सुगनाराम जाट और सोनल जोरिहार।

जूनियर से सीनियर स्केल में:राहुल झांझडियाऔर कुमार शुभम।

Previous
Next

Related Posts