Wednesday, 05 February 2025

महर्षि दयानंद सरस्वती द्वि जन्म शताब्दी समारोह: राजस्थान में संघ के लोगों को पहले पैर रखने की भी नहीं मिलती थी जगह: गुलाबचंद कटारिया


महर्षि दयानंद सरस्वती द्वि जन्म शताब्दी समारोह: राजस्थान में संघ के लोगों को पहले पैर रखने की भी नहीं मिलती थी जगह: गुलाबचंद कटारिया

सीकर के पिपराली में आयोजित महर्षि दयानंद सरस्वती द्वि जन्म शताब्दी समारोह में पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया और केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने अपने विचार साझा किए। इस अवसर पर श्री श्याम गौशाला पिपराली की स्थापना के 21 वर्ष पूरे होने पर चतुर्वेद शतकम गौपुष्टमी महायज्ञ और श्री राम कथा का आयोजन भी हुआ।
पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारियाने कहा कि राजस्थान में संघ के लोगों को पहले पैर रखने की भी जगह नहीं मिलती थी। हमें महर्षि दयानंद सरस्वती के ऋषि उद्यान आश्रम, अजमेर में जगह मिलती थी, जिसने हमें संघ की विचारधारा को आगे बढ़ाने का अवसर दिया।" उन्होंने कहा कि जीवन में सफलता और असफलता का आना-जाना लगा रहता है। "असफलता ही सफलता का आधार है। जनता ने हमें सेवा के लिए भेजा है, न कि लूटने के लिए।"

अर्जुनराम मेघवाल का भक्ति संगीत और मीरा बाई पर वक्तव्य: कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने मंच पर भक्ति गीत "अब सौंप दिया सब तुम्हारे हाथों में" गाकर सभी को भावुक कर दिया। उन्होंने कहा कि 2009 में चुनाव जीतने के बाद यह प्रार्थना अक्सर गाई जाती थी।

उन्होंने मीरा बाई के इतिहास पर चर्चा करते हुए कहा कि "मीरा बाई का जन्म मेड़ता में हुआ और शादी चित्तौड़गढ़ में हुई। इतिहास में लिखा गया कि मीरा को उनके पति ने तंग किया, लेकिन ऐसा नहीं है। उनके पति 1 साल तक ही जीवित रहे और खानवा के युद्ध में वीरगति को प्राप्त हुए। मीरा को उनका देवर राणा तंग करता था। इतिहास में कई चीजें अलग लिखी गईं हैं और उनका संशोधन आवश्यक है। यह कार्य हमारा ही दायित्व है।"

सम्मानित अतिथियों की उपस्थिति: समारोह में किसान आयोग अध्यक्ष सीआर चौधरी, धोद विधायक गोरधन वर्मा, झुंझुनू विधायक राजेंद्र भाम्बू, भाजपा जिलाध्यक्ष कमल सिखवाल, पूर्व विधायक रतनलाल जलधारी, और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

अगले दिन का मुख्य कार्यक्रम: मंगलवार को श्याम गौशाला समिति, पिपराली में राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

    Previous
    Next

    Related Posts