Sunday, 22 December 2024

राहुल गांधी चंडीगढ़ में सुप्रीम कोर्ट वकील की बेटी की शादी में हुए शामिल


राहुल गांधी चंडीगढ़ में सुप्रीम कोर्ट वकील की बेटी की शादी में हुए शामिल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी शुक्रवार को चंडीगढ़ पहुंचे, जहां उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील आरएस चीमा की बेटी के शादी समारोह में हिस्सा लिया। चंडीगढ़ के कांग्रेस अध्यक्ष लकी ने मोहाली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर राहुल गांधी का स्वागत किया और उन्हें रिसीव किया।

शादी का कार्यक्रम चंडीगढ़ के फॉरेस्ट हिल रिसॉर्ट में आयोजित किया गया था। इस मौके पर राहुल गांधी के साथ कई कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद थे। शादी समारोह में राहुल गांधी का सादगी भरा अंदाज चर्चा का विषय रहा।

कार्यकर्ताओं से मुलाकात:समारोह में शामिल होने से पहले राहुल गांधी ने कांग्रेस के स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पार्टी से जुड़े कई विषयों पर अनौपचारिक बातचीत भी की।

चंडीगढ़ में स्वागत:कांग्रेस अध्यक्ष लकी ने कहा कि राहुल गांधी का स्वागत करना उनके लिए गर्व की बात है। राहुल गांधी की उपस्थिति ने समारोह की गरिमा बढ़ा दी।

Previous
Next

Related Posts