Monday, 23 December 2024

राहुल गांधी ने परिवार संग दिल्ली में छोला-भटूरा का लुत्फ उठाया, तस्वीरें वायरल


राहुल गांधी ने परिवार संग दिल्ली में छोला-भटूरा का लुत्फ उठाया, तस्वीरें वायरल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी रविवार को अपने परिवार के साथ दिल्ली के कनॉट प्लेस में छोला-भटूरा का आनंद लेते नजर आए। उनके साथ उनकी मां सोनिया गांधी, बहन प्रियंका गांधी, बहनोई रॉबर्ट वाड्रा, भांजी मिराहा और रॉबर्ट वाड्रा की मां मौरीन भी थीं।

राहुल गांधी का परिवार लंच के समय कनॉट प्लेस के फेमस क्वालिटी रेस्टोरेंट पहुंचा, जहां उन्होंने छोला-भटूरा का स्वाद लिया। परिवार का यह साधारण और आत्मीय पल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। तस्वीरों में राहुल गांधी और उनका परिवार सहज और खुश नजर आ रहा है।

राहुल गांधी की तस्वीरें वायरल: सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में राहुल गांधी को परिवार संग मुस्कुराते और छोला-भटूरा का आनंद लेते देखा जा सकता है। यह लम्हा उनके समर्थकों और आम जनता के बीच काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।

राहुल गांधी का सादगी भरा अंदाज: राहुल गांधी अक्सर अपने सादगी भरे अंदाज और आम लोगों के बीच रहने के लिए जाने जाते हैं। उनका यह साधारण और पारिवारिक लंच उनके व्यक्तित्व की एक और झलक पेश करता है।

Previous
Next

Related Posts