Sunday, 22 December 2024

विधि एवं बी एड प्रशिक्षणार्थियों का उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम: तकनीकि विषयों के जानकार बनकर सुरक्षित रहें - द्विवेदी


विधि एवं बी एड प्रशिक्षणार्थियों का उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम: तकनीकि विषयों के जानकार बनकर सुरक्षित रहें - द्विवेदी

राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित उपभोक्ता जागरूकता सप्ताह के तहत भारतीय विद्या मंदिर शिक्षण संस्थान, बांसवाड़ा में विधि महाविद्यालय एवं बीएड कॉलेज के प्रशिक्षणार्थियों के लिए उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन संस्थान के सभागार में हुआ।

मुख्य अतिथि जिला रसद अधिकारी हजारीमल आलोरिया ने उपभोक्ता संरक्षण कानून, कानूनी प्रावधानों और उपभोक्ता जागरूकता से जुड़े विभिन्न विषयों की जानकारी दी। अध्यक्षता करते हुए भारतीय उपभोक्ता परिसंघ के राष्ट्रीय प्रमुख सचिव निरंजन द्विवेदी ने डिजिटलाईजेशन के दौर में उपभोक्ता हितों के संरक्षण पर बल दिया। उन्होंने ऑनलाइन लेन-देन और खरीदारी में सतर्कता के साथ डिजिटल साक्षरता बढ़ाने पर जोर दिया।

विशिष्ट अतिथि संस्थान सचिव शांतिलाल सेठ ने उपभोक्ता जागरूकता अभियान को हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। विधि महाविद्यालय के प्राचार्य विक्रम सिंह ने उपभोक्ताओं के अधिकारों पर प्रकाश डाला और शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्राचार्य विशाल उपाध्याय ने भावी शिक्षकों की भूमिका पर जोर दिया।

कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ व्याख्याता डॉ. चंद्रलेखा जोशी ने खरीददारी में जागरूकता का महत्व बताया। प्रशिक्षणार्थियों सारा जोशी, यानिका पंचाल, और विनित भोई ने उपभोक्ता संरक्षण पर अपने विचार रखे। अंत में, सभी प्रतिभागियों ने अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने और बाजार व्यवस्था में जागरूकता बनाए रखने की शपथ ली।

Previous
Next

Related Posts