जयपुर की प्रताप नगर थाना पुलिस ने सेक्सटॉर्शन और ब्लैकमेलिंग के गंभीर मामले में एक युवती सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवती उत्तर प्रदेश की रहने वाली है, जबकि दो युवक कोटा के निवासी हैं। इन तीनों ने एक वृद्ध व्यक्ति को अपने जाल में फंसाकर 6 घंटे तक बंधक बनाकर करीब 6 लाख रुपए की ठगी की।
कैसे हुआ मामला: प्रताप नगर थाना अधिकारी मुनींद्र सिंह ने बताया कि कमला नेहरू नगर निवासी एक बुजुर्ग व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि 10 दिसंबर को उनके पास एक युवती का मैसेज आया, जिसके बाद फोन पर बातचीत शुरू हुई। युवती ने बुजुर्ग को जगतपुरा रोड नंबर-7 स्थित एक फ्लैट पर बुलाया।
साजिश का खुलासा: जब बुजुर्ग फ्लैट पर पहुंचे, तो युवती उन्हें अपने साथ अंदर ले गई। वहां पहले से फ्लैट के दूसरे कमरे में उसके साथी मौजूद थे। वे बाहर आए और बुजुर्ग को युवती के पास जबरन बैठा दिया। इसके बाद उनसे 6 लाख रुपए की मांग की गई।
कैसे वसूले पैसे: पीड़ित ने इस दौरान अलग-अलग लोगों से संपर्क कर आरोपियों के खाते में करीब 5.5 लाख रुपए ट्रांसफर किए। इसके अलावा, 1 लाख रुपए पीड़ित के खाते से निकाल लिए गए और 50 हजार रुपए नकद छीन लिए गए। आरोपियों ने बुजुर्ग को लगभग 6 घंटे तक बंधक बनाकर रखा और पैसे वसूलने के बाद ही उन्हें छोड़ा।
गिरफ्तारी: इस मामले में पुलिस ने यूपी निवासी प्रिया राजपूत, कोटा निवासी ऋतिक उर्फ ऋषि सालवी और अभिषेक सिंह चौहान को गिरफ्तार किया। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है और अन्य संभावित ठगी के मामलों का खुलासा होने की संभावना है।