जयपुर के बजाज नगर थाना क्षेत्र में एक युवती से रेप और ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है। आरोपी ने स्टडी नोट्स देने के बहाने युवती को अपने कमरे पर बुलाकर जबरदस्ती की और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
घटना का विवरण: पुलिस ने बताया कि 28 वर्षीय पीड़िता, जो सांगानेर की निवासी है, ने आरोप लगाया है कि दिसंबर 2021 में आरोपी दोस्त ने उसे स्टडी नोट्स देने के बहाने अपने कमरे पर बुलाया। अकेला पाकर आरोपी ने उसके साथ जबरदस्ती की। जब पीड़िता ने विरोध किया, तो आरोपी ने परिवारवालों को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी।
ब्लैकमेलिंग और धोखा:आरोप है कि घटना के दौरान आरोपी ने पीड़िता की अश्लील फोटो और वीडियो बना ली और उसे वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया। इसके बाद आरोपी ने शादी का झांसा देकर गोद भराई तक करवाई। लेकिन बाद में शादी करने से इनकार कर दिया।
पुलिस जांच जारी: पीड़िता ने धोखे और धमकियों से परेशान होकर बजाज नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। मामले की जांच एसीपी (मालवीय नगर) आदित्य पूनिया कर रहे हैं। पुलिस ने कहा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस की अपील:पुलिस ने लोगों से अपील की है कि ऐसी घटनाओं में तुरंत कानूनी मदद लें और किसी भी प्रकार की धमकी या ब्लैकमेलिंग को नजरअंदाज न करें।