प्रदेशवासियों को स्वस्थ और सुखद जीवन का संदेश देने के उद्देश्य से आयोजित चौथे एसके वर्ल्ड हेल्थ एंड वेलनेस फेस्ट का रविवार को तीसरा और अंतिम दिन रहा। इस फेस्ट का आयोजन संस्कृति युवा संस्था और आईआईईएमआर ने एके फाइनेंस के सहयोग से किया, जिसे आईएनए सोलर ने पावर्ड किया।
किड्स मैराथन और विश्व रिकॉर्ड:फेस्ट के तीसरे दिन की शुरुआत मानसरोवर स्थित वी.टी. रोड पर आयोजित किड्स मैराथन से हुई, जिसमें 35 से अधिक स्कूलों के करीब 5000 बच्चों ने 1 से 4 किलोमीटर की दौड़ में भाग लिया। इस दौरान, 428 लोगों ने रिस्ट बैंड पहनकर जुंबा किया, जिसे ऑक्सफोर्ड बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह मिली।
महिमा चौधरी ने दिए स्वस्थ जीवन के टिप्स:बॉलीवुड अभिनेत्री महिमा चौधरी, जो ब्रेस्ट कैंसर को हराकर जिंदगी की जंग जीत चुकी हैं, ने जीवन को सरल, स्वस्थ और सफल बनाने के टिप्स साझा किए। जयश्री पेरीवाल स्कूल की चेयरपर्सन जयश्री पेरीवाल के साथ हुई बातचीत में उन्होंने तनाव से दूर रहने, स्वस्थ आहार लेने और परिवार के साथ समय बिताने की अहमियत पर जोर दिया। महिमा ने कहा, "स्वस्थ जीवन के लिए ऑर्गेनिक सब्जियों और स्वच्छ जल का उपयोग करें, शुगर से बचें, और दिन में दो बार खाना खाएं।"
फ्यूचर ऑफ सर्जरी: रोबोटिक्स का वरदान:फेस्ट में "फ्यूचर ऑफ सर्जरी" पर एक विशेष सत्र आयोजित किया गया, जिसमें डॉ. रजनीश, डॉ. सौरभ जैन और डॉ. राहुल यादव ने रोबोटिक्स और एआई सर्जरी पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि रोबोटिक्स सर्जरी का सक्सेस रेट सामान्य सर्जरी से अधिक है और यह डॉक्टरों के लिए एक वरदान है। पैनल ने रोबोटिक्स सर्जरी की सुरक्षा और प्रभावशीलता पर रोशनी डालते हुए इसे आधुनिक चिकित्सा का एक महत्वपूर्ण टूल बताया।
कबीर कैफे की परफॉर्मेंस:फेस्ट के अंतिम दिन कबीर कैफे की रूहानी म्यूजिकल परफॉर्मेंस ने जयपुरवासियों को झूमने पर मजबूर कर दिया।