Sunday, 22 December 2024

पूर्व आईएएस करणी सिंह राठौड़ का निधन, एफएसएल जांच से पुष्टि, अग्निकांड में कार सहित हुए भस्म


पूर्व आईएएस करणी सिंह राठौड़ का निधन, एफएसएल जांच से पुष्टि, अग्निकांड में कार सहित हुए भस्म

पूर्व आईएएस अधिकारी करणी सिंह राठौड़ का निधन हो गया है। उनके निधन की पुष्टि एफएसएल जांच से हुई है। बेटियों के डीएनए सैंपल से उनकी पहचान सुनिश्चित की गई।

करणी सिंह की कार गुरुवार को भांकरोटा कृषि फार्म से लौटते वक्त जयपुर-अजमेर हाईवे पर हुए भीषण अग्निकांड की चपेट में आ गई थी। हादसे में कार पूरी तरह भस्म हो गई थी। उनके पैतृक गांव लूनासर (चुरू) में शोक का माहौल है।

डीएनए और एफएसएल जांच से हुई पुष्टि:   डीएनए सैंपल उनकी बेटियों से मिलाए गए, जिससे पुष्टि हुई कि हादसे में जान गंवाने वाले व्यक्तियों में एक करणी सिंह राठौड़ हैं एफएसएल रिपोर्ट ने भी उनकी पहचान को पुख्ता किया। 

पैतृक गांव लूनासर में शोक का माहौल: पूर्व आईएएस अधिकारी के निधन की खबर से लूनासर (चुरू) में शोक की लहर दौड़ गई है। ग्रामीण और परिजन गहरे दुख में हैं।

परिवार का बयान:परिजनों ने कहा,"हमने परिवार का मजबूत स्तंभ खो दिया। यह घटना न केवल हमारे लिए बल्कि पूरे समुदाय के लिए एक बड़ी क्षति है।"


Previous
Next

Related Posts