Sunday, 22 December 2024

जयपुर के 9 एक्स क्लब में देर रात छापेमारी, 72 युवक-युवतियां गिरफ्तार, अश्लील डांस और शराब पार्टी का खुलासा


जयपुर के 9 एक्स क्लब में देर रात छापेमारी, 72 युवक-युवतियां गिरफ्तार, अश्लील डांस और शराब पार्टी का खुलासा

जयपुर के सांगानेर थाना क्षेत्र में स्थित 9 एक्स क्लब में शुक्रवार देर रात पुलिस ने छापेमारी कर 72 युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया। क्लब में अश्लील डांस, शराब पार्टी और हुक्का बार चल रहा था। एडिशनल डीसीपी रानू शर्मा ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई की।

एडिशनल डीसीपी रानू शर्मा ने बताया कि वह रात में गश्त पर थीं, तभी क्लब में देर रात तक चल रही गतिविधियों की जानकारी मिली। सूचना के आधार पर सांगानेर थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंची और क्लब मैनेजर सहित 72 लोगों को हिरासत में लिया।

पुलिस कार्रवाई: एडिशनल डीसीपी रानू शर्मा ने सांगानेर थाना पुलिस के साथ क्लब में छापा मारा।72 लोगों को डिटेन कर गिरफ्तार किया गया, जिनमें कई युवक-युवतियां पंजाब, दिल्ली और हरियाणा से आए थे। क्लब में शराब परोसने, हुक्का बार और अश्लील डांस की गतिविधियां चल रही थीं।

जमानत पर छोड़े गए सभी आरोपी:सांगानेर थाना पुलिस ने सभी आरोपियों को शनिवार को कोर्ट में पेश किया।

कोर्ट ने सभी को जमानत पर रिहा कर दिया।

क्लब पर प्रशासन की कार्रवाई:क्लब में देर रात तक गतिविधियां पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ के आदेश का उल्लंघन थीं।

पुलिस कमिश्नर के निर्देश: सभी क्लब, बार और रेस्टोरेंट रात 12 बजे तक बंद होने चाहिए।

जयपुर में बढ़ रही नाइट क्लब गतिविधियां:पुलिस कमिश्नर के आदेशों के बावजूद जयपुर में देर रात तक क्लब संचालन की घटनाएं बढ़ रही हैं।

जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की चेतावनी के बावजूद क्लबों पर अंकुश नहीं लगाया जा सका।

प्रभावित क्षेत्र और सुरक्षा:छापेमारी के दौरान सांगानेर थाना पुलिस ने क्लब को सील करने और अन्य कानूनन कार्रवाई के लिए रिपोर्ट तैयार की है। इस घटना से जयपुर के नाइट क्लब और उनकी गतिविधियों पर फिर से सख्ती की मांग उठने लगी है।


Previous
Next

Related Posts