जयपुर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 31 मई को एक दिवसीय दौरे पर जयपुर पहुंचेंगे। यह दौरा भाजपा की राजस्थान इकाई में संभावित संगठनात्मक फेरबदल और नई कार्यकारिणी गठन की चर्चाओं के बीच हो रहा है। साथ ही, वे अहिल्या बाई होल्कर की 300वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे।
जेपी नड्डा दोपहर 12 बजे पहुंचेंगे जयपुर: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा दोपहर 12 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से सीधे एंटरटेनमेंट पैराडाइज (ईपी) जाएंगे। यहां वे अहिल्या बाई होल्कर जयंती समारोह में शिरकत करेंगे। इस कार्यक्रम में जयपुर संभाग के सांसदों से लेकर सरपंचों तक को आमंत्रित किया गया है। समारोह का मुख्य आकर्षण अहिल्या बाई के जीवन पर आधारित नाटक का मंचन होगा।
संगठनात्मक बदलाव पर अहम बैठक: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा का यह दौरा इसलिए भी खास है क्योंकि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ अपनी नई टीम के गठन की तैयारी में हैं। सूत्रों के अनुसार उन्होंने संभावित नामों की सूची केंद्रीय नेतृत्व को भेज दी है। नड्डा की जयपुर यात्रा के दौरान इस पर मुहर लग सकती है और नई कार्यकारिणी की घोषणा जल्द संभव है।
सीएम भजनलाल शर्मा से भी होगी मुलाकात: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से भी मुलाकात कर सकते हैं। बैठक में सरकार के कामकाज की समीक्षा, लोकसभा चुनाव की रणनीति और अन्य राजनीतिक मुद्दों पर भी चर्चा संभव है।
कार्यक्रम संयोजक सुमन शर्मा के अनुसार यह आयोजन न केवल सांस्कृतिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है, बल्कि पार्टी के संगठनात्मक ढांचे के भविष्य को भी प्रभावित कर सकता है।