एनएसयूआई (नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया) में बड़े स्तर पर संगठनात्मक बदलाव किए गए हैं। इन बदलावों में दौसा जिले के प्रभावशाली नेता और सांसद मुरारीलाल मीणा की बेटी निहारिका जोरवाल को प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
इसके अलावा तलब खान को प्रदेश महासचिव का पद दिया गया है। साथ ही, तुषार कटारा, अजय मीणा, दीपक चौहान, राहुल कुमार, और रिंकू चेची को प्रदेश सचिव बनाया गया है। वहीं, अंकित सत्तावन, देवेन्द्र सिंह गुर्जर, और मोहन खान को संयुक्त सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है।
हाल ही में हुए राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में निहारिका का नाम दौसा से उम्मीदवार के तौर पर सामने आया था। हालांकि, बाद में पार्टी ने किसी और को टिकट दिया।निहारिका राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव में भी हिस्सा ले चुकी हैं।एनएसयूआई से टिकट न मिलने पर उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।चुनाव के बाद उनके रोते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे, जिसमें वे कांग्रेस पार्टी और एनएसयूआई नेताओं को आलोचना करते हुए नजर आईं।