Sunday, 22 December 2024

एनएसयूआई में बड़े बदलाव: मुरारीलाल मीणा की बेटी निहारिका जोरवाल बनीं प्रदेश उपाध्यक्ष


एनएसयूआई में बड़े बदलाव: मुरारीलाल मीणा की बेटी निहारिका जोरवाल बनीं प्रदेश उपाध्यक्ष

एनएसयूआई (नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया) में बड़े स्तर पर संगठनात्मक बदलाव किए गए हैं। इन बदलावों में दौसा जिले के प्रभावशाली नेता और सांसद मुरारीलाल मीणा की बेटी निहारिका जोरवाल को प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

इसके अलावा तलब खान को प्रदेश महासचिव का पद दिया गया है। साथ ही, तुषार कटारा, अजय मीणा, दीपक चौहान, राहुल कुमार, और रिंकू चेची को प्रदेश सचिव बनाया गया है। वहीं, अंकित सत्तावन, देवेन्द्र सिंह गुर्जर, और मोहन खान को संयुक्त सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है।

संगठन में व्यापक बदलाव:एनएसयूआई के प्रभारी कन्हैया कुमार और राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने मिलकर संगठन में कई बदलाव किए हैं।8 प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं।67 महासचिव, 92 सचिव, और 60 संयुक्त सचिव बनाए गए हैं। दौसा जिले के 10 से ज्यादा छात्र नेताओं को संगठन में शामिल किया गया है।

निहारिका जोरवाल का नाम क्यों चर्चा में है?: निहारिका जोरवाल का नाम एनएसयूआई की इस नई टीम में सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है।

हाल ही में हुए राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में निहारिका का नाम दौसा से उम्मीदवार के तौर पर सामने आया था। हालांकि, बाद में पार्टी ने किसी और को टिकट दिया।निहारिका राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव में भी हिस्सा ले चुकी हैं।एनएसयूआई से टिकट न मिलने पर उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।चुनाव के बाद उनके रोते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे, जिसमें वे कांग्रेस पार्टी और एनएसयूआई नेताओं को आलोचना करते हुए नजर आईं।

एनएसयूआई में नए बदलाव के मायने:यह बदलाव कांग्रेस पार्टी की युवा शाखा को मजबूत करने और छात्रों के बीच अपनी पकड़ को और मजबूत करने के उद्देश्य से किए गए हैं। संगठन में नई नियुक्तियों के माध्यम से एनएसयूआई ने राजस्थान में युवा नेताओं को बड़ा मंच देने की कोशिश की है।


Previous
Next

Related Posts