Sunday, 22 December 2024

जयपुर के सिरसी रोड स्थित बिंदायका क्षेत्र में सीएनजी ट्रक में आग से मची दहशत, समय रहते हादसा टला


जयपुर के सिरसी रोड स्थित बिंदायका क्षेत्र में सीएनजी ट्रक में आग से मची दहशत, समय रहते हादसा टला

जयपुर के सिरसी रोड स्थित बिंदायका क्षेत्र में रविवार दोपहर सीएनजी सिलेंडरों से भरे ट्रक में आग लगने से अफरातफरी मच गई। ट्रक में 75 सीएनजी सिलेंडर भरे हुए थे, और आग लगने की घटना सीएनजी गैस पंप के बाहर हुई। गनीमत रही कि पंप पर मौजूद कर्मचारियों ने फायर इक्विपमेंट की मदद से समय रहते आग पर काबू पा लिया, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।

घटना का विवरण: बिंदायका पुलिस थाने के थाना अधिकारी भजन लाल ने बताया कि सुबह करीब 6 बजे सीएनजी सिलेंडरों से भरा ट्रक गैस पंप पर पहुंचा था। सिलेंडरों में गैस भरवाने के बाद, दोपहर करीब 2:15 बजे, ट्रक ड्राइवर ने वाहन स्टार्ट करने की कोशिश की। स्टार्ट करते ही ट्रक के साइलेंसर के पास स्पार्किंग हुई और आग लग गई।

वर्कर्स की सतर्कता से बचा बड़ा हादसा:आग लगते ही ड्राइवर ने ट्रक को बंद कर दिया और फायर इक्विपमेंट से मौजूद कर्मचारियों ने तुरंत आग पर काबू पाया। बिंदायका थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी सूचना पर तुरंत मौके पर पहुंची।

क्या हो सकता था बड़ा नुकसान:आग के सिलेंडरों तक पहुंचने पर ब्लास्ट हो सकता था, जिससे गैस पंप और आसपास के क्षेत्र में भारी नुकसान हो सकता था। समय पर कार्रवाई से बड़ी तबाही टल गई।

पुलिस की अपील:पुलिस ने पंप और ट्रक चालकों से अपील की है कि वाहन की तकनीकी स्थिति की नियमित जांच करें और सुरक्षा मानकों का पालन करें, ताकि ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।


Previous
Next

Related Posts